क्राइममध्य प्रदेश

लहार से दिल्ली जाने वाले बसों को पुलिस ने किया जप्त

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> लॉकडाउन में आवागमन पूरी तरह से बंद है जिसके बाद भी लहार क्षेत्र से बाहरी राज्यों में बसों का अवागमन हो रहा है जब इसकी जानकारी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो बस स्टैंड से बसों को पकड़कर कार्रवाई की। रविवार को एसडीएम आरए प्रजापति एवं एसडीओपी अवनीश बंसल जब मिहोना में कंटेमेंट एरियाओं को चेक करने के लिए पहुंचे थे इसी दौरान कुछ लोग बैठे हुए मिले तो उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने आप को दिल्ली वाली बस से जा रहे हैं इस तरह से बताया तो तुरंत सख्ते में आकर बस को कब्जे में लेकर मिहोना थाना पुलिस को सुर्पुद किया गया। बस का परमिट केंसिल करने के लिए आरटीओ को बोला गया एवं कोविड नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई।

लहार में बसों पर हुई कार्रवाई के बाद अन्य बस संचालकों में भी हड़कंप मच गया है इस संबंध में जब एसडीओपी बंसल से बात की गई तो उन्होंने बताया यूपी और एमपी में आवागमन के लिए रोक लगी हुई थी, बावजूद भी बस संचालक सवारियां लेकर आ जा रहे है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था इसलिए इस तरह की कार्रवाई की गई है और सभी बस संचालकों को सख्त निर्देश दिये गये है कि इस तरह से आगे भी बस चलाई तो कार्रवाई की जायेगी। क्षेत्र में हर दिन चैकिंग पोस्ट लगाकर दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर जाने वाली बसों पर रोक लगाई जा रही है। चैकिंग के दौरान दिल्ली जाने वाली धर्मेन्द्र ट्रेवल्स की लग्जरी बस को जब्त कर प्रशासन द्वारा मिहोना थाने में रखवाया गया है एवं ड्राइबर को गिरफ्तार कर किया गया इसके साथ ही सवारियों को किराया भी बापस दिलाया।