ताजातरीनराजस्थान

जिला कारागार व रैन बसेरे का किया निरीक्षण

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार व रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता ने जिला कारागृह में विधिक सेवा क्लिनिक, सीसीटीवी विंग, टेलीफोन कक्ष, बैरक, रसोईघर, मुलाकात कक्ष, डिस्पेंसरी, स्नानागार, शौचालय, पानी की व्यवस्था, मनोरंजन के साधनों तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जेल में उपलब्ध संसाधनों का भी अवलोकन किया गया। साथ ही एक-एक विचाराधीन बन्दीगण से मुलाकात कर उनके प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान गुप्ता ने बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता व नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान की।
वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता ने जिला मुख्यालय पर स्थित रेन बसेरा छत्रपुरा का निरीक्षण कर रैन बसेरे में उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं आवासियों के लिए रजाई, कम्बल, तकिया, पीने योग्य पानी, सफाई व्यवस्था, महिलाओं व पुरूषों के लिए रहने की अलग-अलग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, प्राथमिक उपचार व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, रोग वाहक कीट नियंत्रण व्यवस्था व चिकित्सा व्यवस्था आदि बिंदुओं पर निरीक्षण किया। रैन बसेरे में रजाई, गद्दे, तकिये गन्दे पाये गये एवं रेन बसेरे में साफ सफाई व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ समुचित नहीं पाई गई। उन्होंने मौके पर उपस्थित केयर टेकर को व्यवस्थाओं में सुधार हेतु निर्देशित किया गया।