ताजातरीनराजस्थान

फाल्गुन कृश्ण एकादशी पर रही फागोत्सव की घूम

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- फाल्गुन मास शुरू होने के साथ शहर में हर तरफ मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर महिला मंडलों के फागोत्सव की धूम दिखाई दे रहे हैं, जिनमें महिलाएं अपने आराध्य के साथ फूलां व रंगों के साथ फागोत्सव खेलते हुए विभिन्न मनोरंजक व खेलकूद गतिविधियों का भी आनन्द ले रही हैं। बुधवार को फाल्गुन कृश्ण एकादशी के मौके पर तिलक चौक स्थित चारभुजा नाथ मंदिर पर आयोजित होली महोत्सव में सभापत्ति मधु नुवाल सहित श्रद्धालुओं एवं भक्त जनों ने चारभुजा से सुगंधित पुष्पों से होली खेली। चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि मंदिर पर बसंत पंचमी से ही पुष्यों से होली खेली जा रही है। बुधवार को प्रातः मंगला आरती पर पुजारी पंडित गणेश शर्मा ने भक्त जनों पर पुष्प बरसाए और श्री चारभुजा नाथ की आरती उतारी। इस दौरान श्रद्धालु महिलाओं ने भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए अपने आराध्य भगवान चारभुजा नाथ के साथ पुष्पों से होली खेली।
राधा कृष्ण मंदिर में मनाया फागोत्सव
वहीं विकास नगर राधा कृष्ण मंदिर में आयेजित फागोत्सव में कॉलोनी की महिलाओं ने फाग के गीत गाकर भजन करते हुए नृत्य और भगवान राधा कृष्ण की आराधना की। यहां महिलाएं राधा कृष्ण का रूप बन कर एक दूसरें को गुलाल का तिलक लगमाती नजर आई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद – शांति सोनी, राधा कृष्ण मंदिर समिति से जुड़ी मोहिनी लाहोटी, चंदा मोदी, सीमा धाबाई, शकुंतला बिरला, तृप्ति शर्मा, कविता झंवर, छायानिका गौतम, गरिमा व्यास, पूजा विजय, रचना गुप्ता, नेहा सोमानी, जानकी बांगड़ आदि मौजूद रही।