कूनों में पर्यटन सुविधाओं के लिए अनुमति जारी
कूनों में पर्यटन सुविधाओं के लिए अनुमति जारी
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद अर्पित वर्मा द्वारा मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम को कूनों में पर्यटन सुविधाओं के लिए अनुमति प्रदान की गई है। मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम भोपाल द्वारा कलेक्टर श्योपुर से टिकटोली गेट पर पर्यटन हेतु मूलभूत सुविधाओं के विकास, कूनों क्षेत्र में संकेतक लगाये जाने, आसपास के जिलों के प्रवेश द्वार पर संकेतक लगाये जाने तथा रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान भ्रमण करने वाले पर्यटको को कूनों नेशनल पार्क की विजिट के लिए आकर्षित करने हेतु आकर्षक एवं सुंदर साईनेज संकेतक लगाये जाने की अनुमति के लिए पत्र प्रेषित किया गया था, जिसके क्रम में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा उक्त कार्यो के लिए अनुमति प्रदान की गई है। इसके साथ ही कूनो नदी पर बने ब्रिज से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्टॉप डैम बनाया जाना प्रस्तावित है, स्टॉप डैम निर्माण के उपरांत जल क्रीडा गतिविधियों के लिए अनुमति के संदर्भ में अवगत कराया गया है कि इस संबंध में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्योपुर को निर्देशित किया गया है कि कूनो नदी पर स्टॉप डैम बनाने संबंधी कार्य के संबंध में नियमानुसार परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जायें।