राजस्थान

बंद की गई दवाइयों की बहाली को लेकर पेंशनर समाज ने दिया ज्ञापन Pensioners society gave a memorandum regarding the restoration of discontinued medicines

बून्दी.Krishnakantrathore/ @www.rubarunews.com>>  सिविल सर्विस मेडिकल अटेंडेंस रूल्स के अंतर्गत बंद की गई दवाइयों को आरजीएचएस का लाभ देते हुए बहाल किए जाने की मांग को लेकर राजस्थान पेंशनर समाज ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए जिलाध्यक्ष चतुर्भुज महावर राज्य सरकार ने प्रदेश के 11 लाख से अधिक आरजीएच एस लाभार्थियों से बीपी, हार्ट, शुगर, विटामिन डी, कफ सिरप, हिमोग्लोबिन, बी-12 में काम आने वाली 30 दवाइयां बंद कर पेंशनर समाज को परेशानी में डाल दिया है। पेंशनर प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरजीएचएस द्वारा जारी उक्त संदर्भित आदेश से बूंदी जिला पेंशनर समाज में बहुत आक्रोश व्याप्त है एवं हम इसका विरोध करते हुए आदेश को वापस लेने का मांग करते है।

बंद की गई दवाइयों की बहाली को लेकर पेंशनर समाज ने दिया ज्ञापन Pensioners society gave a memorandum regarding the restoration of discontinued medicines

इन्होंने शीघ्र ही उक्त आदेश को निरस्त कर पेंशनर्स को राहत देने के साथ राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में की जा रही पहल को सफल बनाए जाने की बात भी कही। महामंत्री रामेश्वर मीणा ने कहा कि यदि राज्य सरकार ने इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में बहुत बड़ा आंदोलन होगा इसकी समझ जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष चतुर्भुज महावर, कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम दुबे ,जिला महामंत्री रामेश्वर मीणा, प्रचार मंत्री चंद्रमोहन मेवाड़ा, भेरुलाल वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, रामदेव मेघवंशी सूरजमल कुमावत इत्यादि उपस्थित रहे।