पीपल का पेड़ जड़ समेत निकालकर दूसरे स्थान पर लगाया
कोटा KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> सबसे ज्यादा प्राणवायु देने वाले एक पीपल के पेड़ को जड़ समेत निकालकर दशहरा मैदान मे वापस लगा दिया ।
कोटा दक्षिण नगर निगम के वार्ड-2 के पार्षद धीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि एयरोड्राम चौराहे के एक निजी भूखंड पर चल रहे खुदाई कार्य मे एक पीपल का पेड़ बीच मे आ रहा था जिसे भूखंड मालिक ओ पी शर्मा ने पेड़ काटने की स्वीकृति लेकर काटने के बजाय उसे क्रेन आदि की सहायता से जड़ समेत बाहर निकाला और दशहरा मैदान लेजाकर उस स्थान के पास गहरा गड्डा कर वापस लगा दिया जहां एलिवेटिड रोड़ निर्माण कार्य के दौरान दो पेड़ काटे गये थे, चौधरी ने बताया कि पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा आक्सीजन व छाया देने वाला माना जाता है