शासकीय भूमि खुर्दबुर्द करने के आरोप में पटवारी निलंबित Patwari suspended for destroying government land
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार द्वारा शासकीय भूमि को खुर्दबुर्द करने के आरोप में पटवारी तहसील कार्यालय कमल सहाय पैकरा को निलंबित कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2015-16 में उक्त पटवारी द्वारा हल्का क्र. 32 पर पदस्थ रहने के दौरान 24 सर्वे नंबरों का कुल रकबा 148.986 हेक्टयर में चरनोई काबिल कास्त एवं अन्य कास्तकारो ग्रामीणों के नाम से बिना आदेश के कम्प्युटर रिकार्ड में दर्ज किये गये है, इसी प्रकार वर्ष 2016-17 में 54 सर्वे नंबरों का कुल रकबा 81.454 हेक्टयर में कास्तकारों तथा ग्रामीणों के नाम बगैर किसी आदेश के कम्प्युटर रिकार्ड में दर्ज किये जाकर शासकीय भूमि को खुर्दबुर्द करने के कृत्य किया गया है। इस मामले में तहसीलदार कराहल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही की गई है तथा निलंबन अवधि में मुख्यालय तहसील विजयपुर किया गया है।
इसके साथ ही एसडीएम कराहल को उक्त पटवारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिये गये है। इसके अलावा तहसीलदार कराहल के रूप में पदस्थ रहे तहसीलदारों अखिलेश शर्मा, भरत नायक, ओपी राजपूत, प्रेम नारायण परमार, नवल किशोर जाटव, श्रीमती मनीषा कौल एवं वीर सिंह आवासिया को भी उक्त मामले में पटवारी पर कोई कार्यवाही नही करने के चलते अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु आरोप पत्र जारी करने की कार्यवाही की जा रही है।
शासकीय भूमि खुर्दबुर्द करने के आरोप में पटवारी निलंबित Patwari suspended for destroying government land