निर्जला एकादशी पर राहगीरों को पिलाई केसर युक्त ठंडाई
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जय भोले जल मंदिर समिति एवं महावीर मित्र मंडल की ओर से निर्जला एकादशी पर शहर के चौगान गेट दरवाजे पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राहगीरों के लिए शीतल केसर युक्त ठंडाई का आयोजन किया गया। महावीर मित्र मंडल से जुड़े हुए महावीर भड़कतिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मित्र मंडली व जनसहयोग से राहगीरों के लिए शीतल केसर युक्त ठंडाई का आयोजन किया गया। जय भोले जल मंदिर समिति से जुड़े सुनील गौतम बॉबी,नीरज भार्गव, अमित गौतम शिवा,पार्षद पप्पू सोनी, संजय शर्मा,राजेश शर्मा,भेरू प्रकाश शर्मा,सुरेन्द्र जैन, अमित बाहेती, संजय शर्मा एडवकेट,महावीर हल्दिया, महावीर पांचाल,रामराज अजमेरा एवं समस्त मित्र मंडल के सदस्य मौजूद रहे।