ताजातरीनराजस्थान

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा, कलेक्टर ने किया शिविर का निरीक्षण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत बूंदी जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।  जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने तालेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नौताड़ा भोपत में लगे शिविर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की बकाया किस्तों का भुगतान समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विद्यालयों में नामांकन की स्थिति के संबंध में जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को शिविरों में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए।
इस दौरान शिविर में बंटवारे के एक प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जो त्वरित समाधान का एक सकारात्मक उदाहरण था। इससे पहले, जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बल्लोप में आयोजित शिविर का भी अवलोकन किया और वहां किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान तालेड़ा तहसीलदार मनीष मीणा, विकास अधिकारी नीता पारीक, नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह हाडा, नौताड़ा भोपत सरपंच नंदू बाई, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
2 जुलाई को विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
बून्दी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंतिम छोर पर बैठे जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्वेश्य से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े का प्रदेश भर में 24 जून से 9 जुलाई तक आयोजन किया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत व्यापक गतिविधियां संचालित कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को सुनिश्चित किया जा रहा हैं।
प्रातः 9ः30 बजे से लेकर सायं 5ः30 बजे तक शिविर संचालित होंगे।
2 जुलाई को शिविर बून्दी तहसील की ग्राम पंचायत गादेगाल, कालपुरिया में, तहसील रायथल की ग्राम पंचायत फौलाई में, तहसील तालेड़ा की ग्राम पंचायत तीरथ, गामछ, सीन्ता में, तहसील के.पाटन की ग्राम पंचायत सारसला, बलकासा में, तहसील इन्द्रगढ़ की ग्राम पंचायत खरायता, रेबारपुरा में तहसील नैनवां की ग्राम पंचायत आंतरदा, तलवास, कैथूदा, समीधी में तहसील हिण्डोली की ग्राम पंचायत डाबेटा, टोंकड़ा, भवानीपुरा में आयोजित किये जाएंगे।