पंचायत समिति संदर्भ समूह सीखेगें जीपीडीपी बनाना Panchayat Samiti Reference Group will learn how to make GPDP
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत समिति संदर्भ समूह का दो दिवसीय जिला स्तरीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर के आतिथ्य में कृषि विभाग (आत्मा) कार्यालय बूंदी में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभांरभ में उद्बोधन देते हुए जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर ने कहा कि मातृशक्ति जिस कार्य को अपने हाथ में लेती है, उसे पूरा करके रहती है। राजीविका स्वयं सहायक समूह की सदस्य प्रशिक्षण उपरांत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक लेकर जाए।
पंचायत समिति संदर्भ समूह सीखेगें जीपीडीपी बनाना Panchayat Samiti Reference Group will learn how to make GPDP
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह ने बताया कि एसआरएलएम एसएसजी व राजीविका सदस्यों के लिए जीपीडीपी-रिफ्रेशर कार्यशाला का 2 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम पंचायत की वार्षिक कार्ययोजना बनाने के 9 महत्वपूर्ण बिन्दुओं का मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस में डीआरजी सदस्यों की भूमिका, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2022, गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल हितेषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत बिन्दुओं का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण जिला परिषद के सहायक विकास अधिकारी संतोष गोपाल सिंह, राजेश गौतम, राजीविका के जिला प्रबन्धक नन्दकिशोर शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओ पी सामर, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक ऋचा चतुर्वेदी, सहायक अभियंता परसराम शर्मा व आरजीएसए के डीपीएम सारंगराज दाधीच द्वारा दिया गया।