राजस्थान

चित्रकारों ने कैनवास पर उतारे प्रकृति और बूंदी विरासत के रंग Painters put the colors of nature and Bundi heritage on canvas

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी महोत्सव 2022 के अंतर्गत बूंदी ब्रश संस्थान के तत्वाधान में पांच दिवसीय ‘कैनवास एट द बाईपास’ कार्यशाला में चित्रकारों ने 75 फीट कैनवास पर दृश्य चित्रण, बूंदी शैली एवं पशु पक्षी चित्रण और बूंदी विरासत पर बूंदी आर्ट गैलरी में चित्रांकन किया।

चित्रकारों ने कैनवास पर उतारे प्रकृति और बूंदी विरासत के रंग Painters put the colors of nature and Bundi heritage on canvas

कलाकारों द्वारा तैयार चित्र रविवार को बूंदी बाईपास पर प्रदर्शित किए गए। जिला कलेक्टर  डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बाईपास पर बनाए गए कैनवास का उद्घाटन किया और चित्रों का अवलोकन किया। उन्होंने कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्रों को की सराहना की और कलाकारों की हौसला अफजाई भी की। कैनवास पर उतारे गए चित्रों का अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार चौधरी, पूर्व राजपरिवार सदस्य वंशवर्धन सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर, तहसीलदार दीपक महावर ने भी अवलोकन किया और कलाकारों की कृतियों को सराहा।

ऐतिहासिक 84 खंभों की छतरी पर कलाकारों की प्रस्तुतियों से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध The audience was mesmerized by the performances of the artists on the historic 84 pillars umbrella

बूंदी ब्रश संस्थान के चित्रकार एवं अध्यक्ष सुनील जांगिड़ ने ग्रामीण जीवन पर व्यक्ति एवं बाघ का चित्रण किया। पंकज सिसोदिया ने 84 खंभों की छतरी एवं सांस्कृतिक नृत्य, डॉ. युवराज सिंह ने बूंदी शैली के हाथी, विवेक उतरेजा ने तेंदुआ एवं साधु, विजय सिंह सोलंकी ने बूंदी की कटार ,गढ़ पैलेस, नंद प्रकाश नंजी ने नायिका, हेमराज मालव ने श्री कृष्ण जन्म एवं बाघ, लाभचंद ने शिकार बुर्ज, संतोष कुमार ने शिकार बुर्ज छतरी, लोकेश बागड़ी ने छतरी, रचना पंचोली ने पिछवाई, सोहन प्रजापत,ईशान गोस्वामी, ममता बनवाल  ने मांडना पैनल का चित्रण किया।

कैनवास पर चित्रा बिरला ने बूंदी शैली, राम प्रसाद सैनी ने गढ़ पैलेस, रेहाना चिश्ती ने मांडना, रीना जांगिड़ ने केशोरायपाटन मंदिर, बृजेश ने सुख महल, जितेंद्र ने बाणगंगा, आर्यन जांगिड़ ने भेड़िया, प्रियांशी वर्मा ने नायिका, तरु जैन ने तेंदुआ, किरण शर्मा ने बूंदी नायिका, आस्था ने  बाघ, गार्गी श्रृंगी ने श्रीनाथजी, युक्ति ने बूंदी दृश्य चित्रण, वंशिका ने झरोखा, प्रियांश ने बूंदी धरोहर आदि विषय पर आकर्षक चित्र बनाए।