भावीपीढ़ी को सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करना हमारी जिम्मेदारी- स्वप्निल वानखेड़े, कलेक्टर
सामाजिक समरसता में बृद्धि के साथ ही बच्चों को मिलती है सकारात्मक दिशा- सूरज कुमार वर्मा, एसपी
दतिया @Rubarunews.com>>>>>>>>>>>>> आयोजन स्थल पंचशील नगर दतिया में विराजे भगवान श्री गजानन के आयोजन में युवा पीढ़ी का मनोबल बढ़ाने पहुँचे कलेक्टर श्री स्वप्निल जी वानखेड़े, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा ने रिद्धि सिद्धि प्रदाता भगवान श्री गणपति की पूजा अर्चना की।
तदोपरांत आयोजन समिति द्वारा कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेड़े, पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा व नगर निरीक्षक कोतवाली सुधीर मिश्रा का माल्यार्पण कर शॉल, श्रीफल से भावपूर्ण स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सदस्य बाल कल्याण समिति रामजीशरण राय ने अतिथियों व उपस्थित श्रद्धालुओं का स्वागत भाषण के माध्यम से किया।
मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री वानखेड़े ने सभी को श्री गणेश महोत्सव की शुभकामनाएँ देते कहा कि हमारी जिम्मदारी है कि भावी पीढ़ी को सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करें ताकि वे राष्ट्रनिर्माण में सहभागी बन सकें।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने वार्डवासियों व आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता बढ़ती है और बच्चों को सकारात्मक दिशा मिलती है।
वार्ड पार्षद गोविंद ज्ञानानी द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा किए जारहे नवाचार की सराहना की। इस अवसर पर तुलसीराम कुशवाहा, छोटेलाल महाजन, महेश तलरेजा, गंगाराम बघेल, अंकित पटैल, राजकुमार श्रीवास्तव, महेन्द्र यादव, अजय राय, राघवेन्द्र गुर्जर, शंकर कुशवाहा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
श्रीगजानन महाराज आयोजन समिति पंचशील नगर के अभिषेक जायसवाल, सरल तलरेजा, उदय दाँगी, अंकुश दाँगी, आयुष राय, अंकित जायसवाल, भूपेन्द्र कुशवाहा, अभय दाँगी, पीयूष राय, अनुज पटैल, हर्षित दाँगी, सागर दाँगी के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त महिला परुष व बच्चे उपस्थित रहे। उक्त जानकारी आयोजन समिति के सरल तलरेजा ने दी।