खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

साइबर अपराधों से महिला जागरूकता कार्यक्रम 2021 का आयोजन सम्पन्न

स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व श्रीरावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में साइबर अपराधों से महिला जागरूकता कार्यक्रम 2021 का आयोजन सम्पन्न

सायबर अपराध से स्वयं की जागरूकता सतर्कता और सुरक्षा बचा सकती है- डॉ. वरुण कपूर एडीजी

प्राप्त जानकारी स्वयं उपयोग में लाते हुए अन्य को शेयर करें- कमल मौर्य, एएसपी

दातिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>> महिलाओं को साइबर अपराध से सुरक्षित व संरक्षित रखने के हेतु जागरूकता लाने के उद्देश्य श्रीरावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट दतिया एवं स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया के संयुक्त तत्वावधान में साइबर अपराधों से महिला जागरूकता कार्यक्रम 2021 का आयोजन ऑडिटोरियम श्रीरावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट में डॉ. वरुण कपूर (आईपीएस) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

साइबर अपराधों से महिला जागरूकता कार्यक्रम 2021 में विशिष्ट अतिथि के रुप में कमल मौर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया, सुश्री दिव्या सिंह राजावत उप पुलिस अधीक्षक दतिया रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शांतनु अग्रवाल मैनेजिंग ट्रस्टी व श्रीमती शैली अग्रवाल ट्रस्टी श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ने संयुक्त रूप से की।

आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. वरुण कपूर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश द्वारा महिलाओं व बेटियों के साथ होने वाले साइबर अपराध घटित होने पर अनुभवी लोगों/ परिजनों से चर्चा कर समाधान के प्रयास करने की बात कही साथही अपराधी को सजा दिलाने के लिए प्रकरण पंजीबद्ध कराने हेतु प्रेरित किया। साइबर क्राइम मानवता के लिए खतरा है बताया इससे बचने के लिए हम सबको स्वयं की जागरूकता सतर्कता और सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी, तभी हम साइबर अपराध से पीड़ित होने से बच सकेंगे। एडीजी डॉ. कपूर द्वारा डिजिटल फुटप्रिंट, साइबर आतंकवाद, साइबर क्राइम और उसका महिलाओं पर पड़ने वाले प्रभाव, बुलिंग, साइबर बुलिंग आदि के बारे में प्रभावी प्रस्तुतीकरण करते हुए व्यापक जानकारी मुहैया कराई। उनके द्वारा प्रस्तुतीकरण के दौरान द्वितरफा संवाद किया गया। जिसमें छात्राओं ने खुलकर जवाब दिए। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट जवाब देने वाली तीन छात्राओं को प्रमाण पत्र व बैज से सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शांतनु अग्रवाल मैनेजिंग ट्रस्टी द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत स्वागत भाषण के माध्यम से किया गया। तदोपरांत अतिथियों का स्वागत डॉ. अरुण कौशिक रजिस्ट्रार SRI, डॉ. जमील दाउद डीन SRI, डॉ. अंकित श्रीवास्तव प्राचार्य इंजीनियरिंग, डॉ. हमिद प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज, स्वदेश संस्था के सरदारसिंह गुर्जर, बलबीर पांचाल, आयुष राय, हर्षित दाँगी स्वदेश संस्था ने किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन स्वदेश संस्था के मुख्य कार्यकारी रामजीशरण राय द्वारा करते हुए अतिथि परिचय दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कमल मौर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों से कार्यक्रम के बारे में फीडबैक जाना और प्राप्त जानकारी का उपयोग स्वयं करने व अन्य को शेयर करने का आव्हान किया। मुख्यअतिथि डॉ. कपूर व अन्य अतिथियों को आयोजक संस्थान की ओर से शांतनु अग्रवाल मैनेजिंग ट्रस्टी SRI, श्रीमती शैली अग्रवाल ट्रस्टी SRI, रामजीशरण राय संचालक स्वदेश संस्था आदि ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

महिला जागरूकता कार्यक्रम के अंत में सुश्री दिव्या सिंह राजावत उप पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों के साथ ही समस्त उपस्थित प्रतिभागियों एवं आयोजक संस्थाओं का आभार व्यक्त किया और आगामी समय में इसी प्रकार के आयोजनों में सक्रिय सहभागिता की मंशा जाहिर की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसआई सायबर इंदौर अफजल खान, अक्षय जी एवं चिरूला थाना प्रभारी थाना प्रभारी शशांक शुक्ला, सरदार सिंह गुर्जर, जीतेंद्र सविता, बलवीर पांचाल, आयुष राय, शिवम बघेल, पीयूष राय हर्षित दांगी, सुनील यादव के साथ ही श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट एवं स्वदेश संस्था व पुलिस विभाग के साथी उपस्थित रहे एवं बड़ी संख्या में महिलाएं व छात्राएं उपस्थित रहीं। उक्त जानकारी रामजीशरण राय संचालक स्वदेश संस्था/ पीएलव्ही द्वारा दी गई।