ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत बैठक का आयोजन

श्योपुर[email protected]>>कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड की अध्यक्षता में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत आवासीय विद्यालय ढेगदा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सहायक संचालक शिक्षा  यश जैन, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, डीपीसी डॉ पीएस गोयल, डाईट प्राचार्य राघवेन्द्र सिकरवार, बीईओ सुश्री मधु शर्मा, प्राचार्य आवासीय विद्यालय चरण सिंह रावत, निपुण प्रोफेशनल सुरेश कुमार, राकेश शर्मा, सह समन्वयक  रामप्रताप सिंह जादौन सहित सभी बीआरसी, बीएसी, सीएसी आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अतंर्गत आयोजित बैठक में निर्देश दिये कि सभी विभागो के सहयोग से सर्वे कार्य पूर्ण कराया जाये तथा 22 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षाओ के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। उन्होने कहा कि 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन सुनिश्चित किया जायें तथा सभी सामाजिक चेतना केन्द्रों पर कक्षाओं का संचालन नोडल अधिकारी प्रधानाध्यापको के माध्यम से सुनिश्चित किया जायें। अक्षर साथियों के माध्यम से असाक्षरो को साक्षर करने के कार्य की समीक्षा नोडल अधिकारियों के माध्यम से की जायें। उन्होने निर्देश दिये कि जन शिक्षको द्वारा साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत सभी कार्यो का संपादन किया जायें।
उल्लेखनीय है कि उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 22 सितंबर को आयोजित होने वाली साक्षरता परीक्षा में 30 हजार के लगभग परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा सभी प्रायमरी एवं मिडिल स्कूलो में आयोजित होगी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com