लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह की सफलता हेतु बैठक का आयोजन Organization of meeting for the success of Lal Bahadur Shastri birth anniversary celebrations
पटना.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> देश के द्वितीय प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती समारोह की तैयारी महत्वपूर्ण बैठक जानी-मानी सामाजिक संस्था मृदुराज फॉउंडेशन के कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी।
कार्यक्रम आयोजन मृदुराज फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव रंजन ने किया। बैठक की अध्यक्षता कलमजीवी सेना के संस्थापक डॉ0 प्रभात चंद्रा ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ जदयू नेता संजय वर्मा, वरिष्ठ राजद नेता रबीश श्रीवास्तव एवं स्थानीय मोहल्ला निवासी गजेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे।
इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के संस्थापक अजय वर्मा ने सभी को 2 अक्टूबर के दिन 1 समय से विद्यापति भवन पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती समारोह को सफल बनाने हेतु आग्रह किया
लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह की सफलता हेतु बैठक का आयोजन Organization of meeting for the success of Lal Bahadur Shastri birth anniversary celebrations
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के विचारों एवं उनके संघर्ष की विस्तृत चर्चा की, सबों ने युवा पीढ़ी से उनकी जीवनी पढ़ने एवं उसे आत्मसात करने की अपील की।
आयोजित बैठक मे लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ राजन वर्मा रंजीत वर्मा वर्मा के के श्रीवास्तव विजय कुमार श्रीवास्तव, अनुराग स्वरूप, साकेत सिन्हा, पुष्कर श्रीवास्तव सहित कई महिलाएं पल्लवी रंजन आरती पांडे, अंजू झा काँची , गुड़िया पांडे, संगीता शर्मा ,अनुष्का यादव सहित पुतुषोत्तम कुमार मिश्रा, महादेव तिवारी, बिट्टू कुमार भोला प्रसाद, चौधरी जी, कमलेश कुमार, रंजीत प्रसाद, सुधीर कुमार, रितेश सोनू , मनोज श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।