ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

श्योपुर[email protected]शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर में ’भारतीय ज्ञान परंपरा के उपलक्ष में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के समापन दिवस पर लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित एकल लोकनृत्य में प्रथम स्थान कृष्णा नायक,  द्वितीय स्थान राजकुमारी अकोदिया एवं तृतीय स्थान लिपाक्षी वर्मा ने प्राप्त किया। वहीं सामूहिक लोकनृत्य प्रस्तुति में प्रगति शर्मा और उनके दल ने प्रथम स्थान व कृष्णा नायक और उनके दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय, श्योपुर के प्राचार्य प्रो. एके दोहरे सहित निर्णायक सदस्यों में प्रो वैदांकी खंडेलवाल डॉ नीरज बरोलिया, डॉ वनमाला आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन व आभार कार्यक्रम समिति संयोजक डॉ. परवीन वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com