सेवाओं में और अधिक सुधार का अवसर, गेप फिलिंग के लिए करें कार्य-कलेक्टर Opportunity for further improvement in services, Collector should work for gap filling
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार ने नीति आयोग अंतर्गत आंकाक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम की बैठक के दौरान निर्देश दिये कि यह हमारे लिए सेवाओं में ओर अधिक सुधार का बेहतर अवसर है, सभी विभाग जुनून के साथ कार्य करें तथा नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिगेटर्स के अनुसार लक्ष्य प्राप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।
कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि पूरे देश में नीति आयोग द्वारा 500 ब्लॉक का चयन आंकाक्षी विकासखण्ड के रूप में किया गया है तथा मध्यप्रदेश में 42 विकासखण्ड इसमें चयनित है, श्योपुर जिले के तीनो विकासखण्ड इसमें शामिल किये गये है। योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन एवं सेवाओं की आमजन तक उचित पहुंच के लिए यह महत्वपूर्ण अवसर है। नीति आयोग द्वारा कुल 39 इंडिगेटर्स निर्धारित किये गये है, जिनके आधार पर विकासखण्ड की प्रोग्रेस का आंकलन किया जायेगा। इसके तहत हेल्थ एवं न्यूट्रीशन से संबंधित 14, शिक्षा से संबंधित 11, कृषि तथा अन्य सहयोगी विभाग से संबंधित 5 बेसिक इन्फ्रस्टेक्चर से संबंधित 5 तथा सोशल डवलपमेंट से संबंधित 4 इंडिगेटर शामिल किये गये है।
सेवाओं में और अधिक सुधार का अवसर, गेप फिलिंग के लिए करें कार्य-कलेक्टर Opportunity for further improvement in services, Collector should work for gap filling
उन्होंने निर्देश दिये कि चिंतन शिविर के उपरांत ब्लॉक लेबल पर रणनीति तैयार की जाये, इसमें विकासखण्ड क्षेत्र में गेप फिलिंग को शामिल किया जायें। अधिकारी समन्वय के साथ यह देखे कि लोगों के जीवन को ओर अधिक बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। उन्हें योजनाओं के माध्यम से किस प्रकार जोडते हुए आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा सकता है तथा अधोसंरचनात्मक विकास के अंतर्गत और क्या-क्या सुविधाएं प्रदान की जाये, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकें। ग्रामीण क्षेत्र में आम आदमी की बेहतरी के लिए जो भी उत्कृष्ट प्रयास किये जा सकते है, उन्हें नीति आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई बिन्दुवार रणनीति में शामिल किया जायें। संकल्प की सिद्धी के लिए साधना बहुत जरूरी है, इसलिए मेहनत के साथ जमीनी स्तर पर बैठकर जन उपयोगी कार्य योजना तैयार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि ब्लॉक लेबल पर सभी विभाग के अधिकारी प्रतिदिन इस रणनीति की चर्चा करेंगे, अगले तीन साल की रणनीति तैयार की जाना है, जो वर्षवार अचीवमेंट के साथ होगी।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान, महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत, उप संचालक कृषि पी गुजरे, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ सुभाष बाबू दौहरे, ईई पीएचई, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया, सीईओ जनपद एसएस भटनागर एवं अभिषेक त्रिवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।