मध्य प्रदेशश्योपुर

कब, क्या करना है, सेक्टर अधिकारी नोटस बना ले-कलेक्टर When, what has to be done, sector officer should make notes – Collector

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित सेक्टर अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये निर्देशों के अनुरूप शार्ट में ऐसी जानकारी तैयार कर ले, कि उन्हें निर्वाचन से पूर्व तथा निर्वाचन के बाद तक कब, क्या कार्य करना है। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी बैठक में अपने-अपने सेक्टर से संबंधित जानकारी पर आधारित एक पेज का नोट भी उपलब्ध करायेगे, जिसमें मतदान केन्द्रों की संख्या, भवनो की स्थिति, बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर आदि की उपलब्धता, मतदान केन्द्रो तक पहुंचने के लिए सडक की स्थिति, क्रिटीकल एवं बलनेरेबलटी की स्थिति का समावेश सहित मतदान केन्द्रों की दूरी तथा सेक्टर में एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र तक पहुंचने में लगने वाला समय आदि स्थितियों का समावेशन रहेगा।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर, तहसीलदार संजय जैन सहित श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

कब, क्या करना है, सेक्टर अधिकारी नोटस बना ले-कलेक्टर When, what has to be done, sector officer should make notes – Collector

कलेक्टर संजय कुमार ने निर्देश दिये कि स्कूल शिक्षा विभाग एवं डीपीसी तथा अन्य सरकारी विभाग जिनके भवनों में मतदान केन्द्र बनाये जा रहे है, उनकी स्थिति के बारे में पृथक से ऑडिट रिपोर्ट देगा। इसके साथ ही जो स्कूल मरम्मत कराये जाने के लिए चिन्हित किये गये है, उनमें शीघ्रता से कार्य कराये जाये। सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों के पहुंचने के रूटचार्ट का आंकलन भी कर लें। इस स्थिति का जायजा कर ले कि मतदान दल किस माध्यम से अर्थात किस वाहन से मतदान केन्द्र पर पहुंचेगा। इसके साथ ही सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान 80 प्लस के मतदाताओं से भेंट करें एव ंबीएलओं से मृत तथा डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के संबंध में जानकारी प्राप्त करें।
उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार अपने-अपने सेक्टर में निर्विघ्न, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र मतदान कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं तथा आवश्यक उपाय सुनिश्चित कर लें।