टीकाकरण महाअभियान-2 के दूसरे दिवस कलेक्टर एवं एसपी ने टीकाकरण केन्द्रो का किया निरीक्षण
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> टीकाकरण महाअभियान-2 के अंतर्गत कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने उप स्वास्थ्य केन्द्र मेंहदा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा (सानी), उप स्वास्थ्य केन्द्र रुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र असवार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दबोह, शासकीय कन्या हाईस्कूल आलमपुर, अटेर क्षेत्र के सुखवासीपुरा आंगनबाडी केन्द्र एवं मेहगांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय लिलोई टीकाकरण केन्द्रो का निरीक्षण कर टीकाकरण महाअभियान के अन्तर्गत आज दूसरे दिवस हो रहे टीकाकरण की व्यवस्थाओं को देखा और उन्होंने जानकारी प्राप्त की वैक्सीनेशन सेंटर पर अब तक कितना वैक्सीनेशन हो गया एवं कितना बाकी रह गया है। उन्होंने जल्द से जल्द वैक्सीनेशन पूर्ण कराने का निर्देश देते हुये कहा कि एक कर्मचारी को वैक्सीनेशन सेंटर पर बैठाकर वैक्सीनेशन करवाये जिससे जल्द से जल्द वेक्सीनेशन पूर्ण हो सके वही उन्होंने इस महाअभियान के तहत सन्देश देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति वैक्सीन से वंचित रह गए है वह भी जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करा कर इस महाअभियान में हमारा सहयोग करे।
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने जिले के सभी लोंगों को जिन्होंने अब तक कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया है या पहला डोज लगवा लिया है, उनसे टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि यह पूरी तरह सुरक्षित है। लोग संशय में न रहें और कोविड-19 का टीका जरूर लगवायें, कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए अब आप हर हाल में टीकाकरण का रक्षा कवच लें। पहले टीका फिर दूसरे काम करें।