विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय निशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला आयुर्वेद चिकित्सालय की पंचकर्म चिकित्सा इकाई में पांच दिवसीय निशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ। पीएमओ तथा पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ.सुनील कुशवाह ने बताया कि इस शिविर में स्पोंडाइलोसिस,आर्थराइटिस,सिएटिका, माइग्रेन,गठिया,जोड़ों का दर्द, तंत्रिकाजन्य विकार आदि से पीड़ित 4 जिलों के 356 रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। इस अवसर पर डॉ.पारूल सोनी, डॉ. विजेंद्र कुमार मीणा तथा आरोग्य समिति के केसी वर्मा मौजूद रहे।विदित रहे बूंदी की पंचकर्म चिकित्सा इकाई अपनी प्रभावी जनोपयोगी सेवाओं के चलते पूरे राजस्थान में मोडल बनकर उभरी है। भामाशाहों आरोग्य समिति के संचालित इस इकाई में पिछले 41महीनों में देश के 11राज्यों के 39 जिलों के 32000 से अधिक रोगी उपचारित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त मेडिकोट्यूरिज्म के तहत 21 देशों के 181 रोगी भी पंचकर्म चिकित्सा द्वारा उपचारित किये जा चुके हैं।रोगी सुविधाओं के विस्तार & अंतरराष्ट्रीय स्तर का पंचकर्म एक्सीलेंस सैंटर बूंदी में स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गांधीग्राम में 6बीघा भूमि का आवंटन किया गया है तथा जिला कलेक्टर बूंदी के निर्देशन में जून 2022 में 52 करोड़ रुपए के प्रस्ताव तैयार करके निदेशालय के माध्यम से सरकार को भिजवाये गये हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी पिछले माह बूंदी प्रवास के दौरान इन प्रस्तावों को मंजूरी दिलवाने का आश्वासन दिया तथा आयुष विभाग के राज्य स्तरीय अधिकारियों को शीघ्र ही इन प्रस्तावों को अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्रीय आयुष मंत्रालय दिल्ली भिजवाने के निर्देश दिए थे। अगर ये प्रस्ताव मंजूर हो जाते हैं तो बूंदी में केरल की तर्ज पर उत्तर भारत का सबसे बड़ा पंचकर्म उत्कृष्टता केंद्र स्थापित हो पायेगा जिससे कि हजारों जरूरतमंद रोगियों को व्यापक पैमाने पर विश्वस्तरीय पंचकर्म चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो पायेंगी।