महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु भगवान शिव के विशेष श्रृंगार ने मन मोहा
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- पालकी सजाय के, भभूति रमाए के, शंकर बैठे ध्यान में, देखो रे कैलाश में…….. जैसे भजनों की बयार के बीच जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में शुक्रवार सुबह से ही भोले बाबा की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवालयों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। शिवालयों में हर हर महादेव, बम भोले, जय भोले, ऊँ नमः शिवायः के साथ नमो पार्वती पतेह के उच्चारण गूंजते रहे। जिले के राज राजेश्वर महादेव मंदिर, कमलेश्वर महादेव मंदिर, सिंधकेश्वर महादेव मंदिर, रामेश्वर महादेव, लकड़ेश्वर महादेव, झर महादेव, धुंधलेश्वर महादेव, कंचन धाम, भीमलत महादेव आदि शिवालयों में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया। इसी तरह शहर के अभयनाथ महादेव मंदिर, रेतवाली महादेव मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर, खारेश्वर महादेव, महेश वाटिका, स्वर्ग आश्रम, त्रिलोकीनाथ महादेव सहित विभिन्न मोहल्लों में स्थित शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जहां पूजा अर्चना कर पंचामृत से अभिषेक किया, वहीं महिलाओं के भजन कीर्तन चलते रहे। इस अवसर पर कई जगह मेलो के आयोजन भी हुए। शिवालयों में उमड़ रही शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई। प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों, जिले के मंदिरों में कई जगह शुऌवार रात्रि जागरण व भजन संध्याओं का आयेजन किया गया, शनिवार को भी शिवरात्रि मेले आयेजित किए जाएंगे।
वहीं महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर धाभाइयो के चौक बूँदी मे नवनिर्मित शिव मन्दिर में बूढ़ेश्वर महादेव की शिव पंचायत के साथ प्राण प्रतिष्ठा संपन हुई।
झर महादेव का हुआ विशेष श्रृंगार
बूंदी के नजदीक 15 कि.मी. दूर सुरम्य झरने व पहाड़ियों के बीच स्थित शिवालय झरमहादेव मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु भारी तादात में उमड पड़ी। जहां बूंदी शहर व आसपास के दर्शनार्थियों ने परिवारजनों के साथ महादेव के दर्शन किये। यहां महाशिवरात्रि के मौके पर झर महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया। महादेव की भव्य संध्या आरती हुई। इस दौरान पुजारी कुंज बिहारी ,झर महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष सोनू चांदना, श्याम सनाढ्य, युवा नेता रुपेश शर्मा, मंदिर समिति के सदस्य पूर्व सरपंच कजोड़ श्रृंगी, मांगीलाल मीणा, रघुवीर सिंह, जानकीलाल यादव, भंवरलाल मीणा, सोनू गौतम, कुलदीप गौतम श्रद्धालु मौजूद रहे। यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को झर महादेव के विशाल मेले का आयोजन भी होगा।