ताजातरीनराजस्थान

दशलक्षण पर्व का के आठवें दिन शब्द बनाओ भजन गाओ में सुनाए भजन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जैन समाज के चल रहे दसलक्षण पर्व के आठवें दिन गुरुवार को उत्तम त्याग धर्म की पूजा अर्चना की गई। चौगान जैन मंदिर में विराजमान आर्यिका सत्यमति माताजी व आर्यिका हेमश्री माताजी ससंघ के सानिध्य में धार्मिक क्रियाएं जारी हैं। चातुर्मास मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि दया श्री ट्रस्ट की ओर से शब्द बनाओ भजन  गाओ प्रतियोगिता हुई। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ लिया और जैन धर्म पर आधारित भजन गाए। प्रतियोगिता बाल ब्रह्मचारिणी आस्था बहन ने सम्पन्न कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के संरक्षक संतोष – सरोज पाटनी,अध्यक्ष छुट्टन – कविता बाकलीवाल,मंत्री जिनेश – रंजना पाटनी एवं सदस्य योगेंद्र – एकता कासलीवाल ने दीप प्रज्वलन करके ओर मंगलाचरण करके किया। प्रतियोगिता के विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।