ताजातरीनराजस्थान

मृतक आश्रितों एवं घायलों को 4 लाख 60 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिले में विभिन्न स्थानों पर हुए हादसों में 4 मृतक व्यक्तियों तथा 3 घायल व्यक्तियों के आश्रितों को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा द्वारा जारी आदेशानुसार मृतक दीक्षा मेहरा निवासी झरनिया बस्ती, बाबूलाल गुर्जर निवासी लीलेड़ा चारणान, नारायण सैनी निवासी जवाहर काॅलोनी, पेंच ग्राउण्ड के पीछे, बून्दी, अनिता बाई निवासी डांगाहेड़ी के आश्रितों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।
इसी प्रकार घायल दिनेश कुमार वर्मा निवासी मंगाल, कैलाश निवासी रैगर मोहल्ला, बाहरली बून्दी, जमीला निवासी बाईपास रोड़ बून्दी के आश्रितों को 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com