नर्सेज ने अपनी मांगों के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च Nurses take out candle march in support of their demands
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन के तहत रविवार को जनाना अस्पताल से एकीकृत महासंघ जिलाध्यक्ष एवं नर्सेज संभाग अध्यक्ष अनीस अहमद के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च जनाना अस्पताल से रवाना होकर गांधी पार्, कलेक्ट्रेट बून्दी पहुंचा, जहां मोमबत्ती जलाकर सरकार का ध्यान नर्सेज की ओर मांगों की ओर आकृष्ट किया।
नर्सेज ने अपनी मांगों के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च Nurses take out candle march in support of their demands
इस दौरान एकीकृत महामंत्री अरुण शर्मा, अवधेश शर्मा, बूंदी जिला संयोजक नगीना सोनी, ममता शर्मा, जितेंद्र चंदेल, युवराज, अंकित दाधीच, ममता अजमेरा, मुख्तार अहमद, कफील, लैब टेक्नीशियन अध्यक्ष मुस्तकीम, अतुल जैन सहित कई नर्सिंग कर्मी मौजूद रहे।