मध्य प्रदेशश्योपुर

प्रोटोकॉल अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश Instructions to ensure all arrangements as per protocol

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>आगामी 05 सिंतबर को देश के गृह मंत्री अमित शाह श्योपुर जिले के भ्रमण पर रहेगे, इस दौरान वे मेला ग्रांउड में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री  एवं मुख्यमंत्री  के आगमन को लेकर कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने निर्देश दिये कि प्रोटोकॉल अनुसार सभा स्थल मेला ग्रांउड एवं हेलीपेड स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
इस अवसर पर डीएफओ सीएस चौहान, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, एसीईओ जिला पंचायत डॉ अजय उपाध्याय, एसडीएम मनोज गढवाल, कराहल एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर एवं बीएस श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं कार्यपालिक मजिस्टेªट उपस्थित थे।
कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि वीर सावरकर स्टेडियम स्थित दोनो हेलीपेड स्थल पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें, इसके साथ ही अन्य स्थान से फोम फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जायें। इसके लिए नोडल अधिकारी सीएमओ सतीश मटसेनिया को बनाकर जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएस राजपूत को निर्देशित किया कि दो एडवान्स लाइफ सपोर्ट एम्बुलेस के साथ ही अन्य एम्बुलेस को चिकित्सक दल के साथ तैनात किया जायें। जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन थियेटर, ट्रामा सेंटर में चॉक-चौबंद व्यवस्था रखते हुए सभी विशेषज्ञ चिकित्सको की उपलब्धता सुनिश्चित की जायें। इसके साथ ही उन्होंने पर्याप्त बेरीकेटिंग करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिये।

प्रोटोकॉल अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश Instructions to ensure all arrangements as per protocol

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर द्वारा सभा स्थल पर आने वाले लोगों के लिए विभिन्न स्थानों पर चिन्हित की गई पार्किग के बारे में जानकारी दी गई, उन्होंने कहा कि कॉलेज ग्रांउड, चंबल कॉलोनी ग्रांउड, गौशाला ग्रांउड आदि स्थानों पर पार्किग बनाई जा रही है।
ड्रोन की उडान प्रतिबंधित
देश के  गृह मंत्री अमित शाह के श्योपुर जिले के भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए ड्रोन युक्त कैमरों की उडान को प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत दिनांक 03 सिंतबर से 05 सिंतबर के लिए श्योपुर शहर में ड्रोन कैमरा उडाये जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश सुरक्षा बल पर लागू नही होगा।