राजस्थान

नर्सेज जताया काली पट्टी बांधकर विरोध Nurses protested by tying a black band

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> आरएनए के प्रदेशव्यापी आह्वान पर शुक्रवार को राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन बूंदी एवं राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन, भामसंभामसं, बूंदी के संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष दलजीत मीणा के नेतृत्व सामान्य चिकित्सालय बून्दी के सभी नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर गांधीवादी नीति से 11 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, भामसं के प्रदेश उपाध्यक्ष मेघवाहन सिंह ने बताया कि नर्सेज हितों के लिए राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ) भामसं सदैव समर्थन मे खडा रहा  है।

नर्सेज जताया काली पट्टी बांधकर विरोध Nurses protested by tying a black band

इस दौरान नर्सेज भामस. के जिला अध्यक्ष रितेश सोनी, भंवर सिंह, दिनेश चित्तौड़ा, राज नारायण माथुर, सत्यनारायण मीणा, अब्दुल सलाम, केशव चौधरी नेतराम मीणा, संतोष मीणा, वंदना चौधरी, धर्मराज मीणा, शशि गौतम, अनीता यादव, शिल्पी वाडिया, विष्णु कांता शर्मा, कृष्णा कुशवाह सहित सभी नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर राज कार्य करते हुए सरकार से 11 सूत्रीय मांग पत्र को 2023 के बजट में शामिल कर राजस्थान के सभी नर्सेज को राहत देने की मांग की ।