भिण्ड[email protected]>> मैं कोरोना वॉलियंटर अभियान से जुड़े समाजसेवी द्वारा संचालित कोरोना-हेल्प डेस्क का शुभारम कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं एसपी मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में जिला अस्पताल में किया गया।
कोविड-19 हेल्प डेस्क के माध्यम से जन-जन को न केवल कोविड-19 प्रति जानकारी मिलेगी बल्कि लोगों में सकारात्मक संदेश भी जाएगा और लोग अधिक से अधिक जागरूक होंगे जिससे इस बीमारी से बचा जा सकेगा। उक्त बात कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने कही वे मैं कोरोना वॉलियंटर अभियान के अंतर्गत पंजीकृत स्वयं सेवी संस्थाओं, समाज सेवियों द्वारा संचालित हेल्पडेस्क के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर सेवा भारती भिंड आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यगण सहित अभियान परिषद के वॉलिंटियर्स मौजूद थे।
मैं कोरोना वालेंटियर अभियान के अंतर्गत पंजीकृत स्वयंसेवी संस्थाओं और समाज सेवियों के प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। इन सभी ने कोरोना जन जागरुकता अभियान का बीड़ा लेना आरम्भ कर दिया है। जन अभियान परिषद के तत्वावधान में समस्त समाज सेवी संस्थाएं एक मंच पर आकर कोरोना के विरुद्ध जन जागरण में प्राणपण से जुट गईं हैं। इस सेंटर पर हर इस डेस्क के माध्यम से बाहर से आये व्यक्ति पर नजर रखी जा सकेगी एवं उपयोगी डाटा जिला अस्पताल को प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा।