नोडल अधिकारी जलस्तर पर निरंतर निगरानी रखें-कलेक्टर श्री वर्मा
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर शिवम वर्मा ने बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन की बैठक की वर्चुअली अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि चंबल एवं पार्वती नदियों में बढते जलस्तर को मद्देनजर रखते हुए प्रत्येक गांव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है, यह नोडल अधिकारी अभी गांव के लिए रवाना होकर रातभर वही रूककर स्थिति पर निगरानी रखेंगे तथा वस्तु स्थिति का आंकलन कर जरूरत पडने पर तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन, जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष, होमगार्ड की टीम एवं अन्य अधिकारियों को देंगे। उन्होने निर्देश दिये गये नदी किनारे बसे सभी 39 गांव में स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र, पंचायत भवन एवं अन्य शासकीय भवन खुले रखे जायें। नोडल अधिकारियों के साथ पटवारी, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं अन्य मैदानी अमला भी गांव मंे उपस्थित रहेगा। नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ अमले को भी अपने साथ रखेंगे।
उन्होने निर्देश दिये कि नोडल अधिकारी ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर परिस्थितियों के अनुसार त्वरित निर्णय लेते हुए कार्यवाही करेंगे। राजस्व की टीमें भी इस दौरान भ्रमण पर रहेंगी। उन्होने कहा कि नोडल अधिकारी नदियों के जलस्तर पर निगरानी रखते हुए गांव में जल भराव आदि का आंकलन कर इसकी सूचना कन्ट्रोलरूम को देंगे।
उन्होने कहा कि एसडीआरएफ की एक टीम ग्वालियर से श्योपुर पहुंच गई है, जिसे नगरपालिका श्योपुर के मैरिज गार्डन में स्टे कराया गया है, जरूरत पडने पर यह टीम तत्काल मौके पर पहुंचेगी। एसडीएम विजयपुर तथा वीरपुर तहसीलदार द्वारा अवगत कराया गया कि फिलहाल वीरपुर क्षेत्र में चंबल नदी किनारे बसे ग्रामों में किसी प्रकार की विपरित स्थिति नही है। सर्तकता के रूप में मैदानी अमले के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
बैठक में अपर कलेक्टर टीएन सिंह, एसडीएम लोकेन्द्र सरल, डिप्टी कलेक्टर मनोज गढवाल, होमगार्ड कमाडेन्ट श्रीमती स्नेहलता पाठ्य सहित समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं ग्रामवार नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा एसडीएम विजयपुर नीरज शर्मा, तहसीलदार राजेन्द्र पवार, वीरपुर तहसीलदार एसआर वर्मा आदि अधिकारी वर्चुअली माध्यम से बैठक में शामिल हुए।