मध्य प्रदेशश्योपुर

स्टेडियम एवं स्कूलों के खेल मैंदान को और अधिक विकसित किया जावेगा -कलेक्टर Sports grounds of stadiums and schools will be further developed – Collector

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार ग्रामीण एवं शहरी अंचल में खेलों को बढ़ावा देने हेतु जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन श्योपुर पी.जी. कॉलेज खेल मैंदान पर गत दिवस व्हालीबाल, एथलेटिक्स, फुटबाल एवं इण्डोर हॉल में कबड्डी और कुश्ती तथा देहात थाने के पास खेल मैंदान पर खो-खो खेलों की प्रतियागिताऐं सम्पन्न कराई गयी। खेलों का आयोजन बालक, बालिका वर्ग में किया गया जिसमें तीनों विकासखण्ड के 350 बालक-बालिका खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राजू रजक एवं सायवर सेल प्रभारी ने भी खेल मैंदान पर पहुॅंचकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर शिवम वर्मा, अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला खो-खो संघ बिहारी सिंह सोलंकी तथा प्राचार्य शा.पी.जी.कॉलेज डॉ एसडी राठौर तथा जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

स्टेडियम एवं स्कूलों के खेल मैंदान को और अधिक विकसित किया जावेगा -कलेक्टर Sports grounds of stadiums

प्रतियोगिता समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल शहरी क्षेत्र के खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई है। उन्होने कहा कि खेलो से शारीरिक विकास तो होता ही है, बल्कि खेल भावना के साथ अनुशासन भी सीखने को मिलता है। श्योपुर में खेलों के विकास की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण अंचलों में भी खेल सुविधाएं विकसित की जा रही है। इसके साथ ही स्टेडियम एवं स्कूलो के खेल मैदानों को ओर अधिक विकसित किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक  आलोक कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में खिलाडियों को बधाई देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा खेलों के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है खिलाड़ियों हेतु अधिक से अधिक सुविधायें उपलब्ध कराई जावेंगी। उन्होने कहा कि खेलो से अनुशासन, एकता एवं मैत्री की भावना जागृत होती है तथा बोद्धिक विकास होता है, वीर सावरकर स्टेडियम के केम्पस में फुटबाल खेल मैंदान ग्रासी ग्राउण्ड तथा हॉकी ग्रासी ग्राउण्ड का निर्माण भी शीघ्र ही होगा।

विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला खो-खो संघ श्री बिहारी सिंह सोलंकी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों हेतु इस प्रकार की प्रतियोगिताऐं कराकर, खेलों को बढा़वा दिया जा रहा है, जो कि सराहनीय कार्य है इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं मंे से ही ग्रामीण अंचल से प्रतिभाऐं आगे आकर अपने गांव, जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन कर रही हैं।
कार्यक्रम की शुरूआत में जिला खेल अधिकारी श्री अरूण सिंह ने कहा कि मुख्य मंत्री कप खेल प्रतियोगिता के आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिससे बालक-बालिका खिलाड़ियों में खेलो के प्रति जागरूकता पैदा हो, खेल को सर्व सुलभ बनाने, प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान विकासखण्ड, ग्राम स्तर पर करना, प्रतिभामान एवं उदीयमान खिलाड़ियों को पर्याप्त प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा सके। उन्होने कहा कि ढेंगदा खेल परिसर जनजातीय विभाग में अंर्तराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक ट्रेक का कार्यपूर्ण कर लिया गया है तथा फुटबाल ग्रासी खेल मैंदान का निमार्ण कार्य चल रहा है। यह श्योपुर जिले के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है।
अंत में विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा शील्ड एवं मेडल बांटकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष जनभागीदारी समिति श्री राघवेन्द्र सिंह जाट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बिन्दू शर्मा ब्लाक कार्डिनेटर, आशीष दुबे ब्लाक कार्डिनेटर, कौशल त्रिपाठी खेल शिक्षक, राहुल राजपूत खेल शिक्षक, वीरेन्द्र सोलंकी खेल शिक्षक, सैयद मिराज संचालक आधार शिला विद्यालय अगरा, डी.पी.एस. तौमर मेनेजमैंट डायरेक्टर एस.पी.एस. स्कूल ग्रेसी डेनियल प्राचार्य एस.पी.एस. स्कूल, शिक्षा विभाग के खेल शिक्षक एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
कबड्डी खेल बालक वर्ग में श्योपुर की टीम ने प्रथम एवं कराहल टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में श्योपुर की टीम ने प्रथम एवं कराहल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो खेल में बालक वर्ग में श्योपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कराहल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग में श्योपुर प्रथम एवं कराहल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। व्हालीबाल खेल में बालक वर्ग में श्योपुर की टीम ने प्रथम एवं कराहल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में श्योपुर प्रथम एवं कराहल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फुटबाल खेल में बालक वर्ग में श्योपुर की टीम ने प्रथम एवं कराहल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में श्योपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही। एथलेटिक्स बालक वर्ग में 100 मी. दौड़ में प्रशांत धाकड़ विजयपुर प्रथम, मधुसुदन वैष्णव श्योपुर द्वितीय एवं बाबूलाल जाटव कराहल तृतीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में ईशा दुवे श्योपुर प्रथम एवं कनक शुक्ला विजयपुऱ द्वितीय स्थान पर रही बालक वर्ग में 200 मी. दौड़ में शिवम वर्मा विजयपुर प्रथम, अंकित यादव कराहल द्वितीय एवं भानू राटौर श्योपुर तृतीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में कल्पना बैरवा श्योपुर प्रथम संगीता आदिवासी विजयपुर द्वितीय पर रही बालक वर्ग में 400 मी में रंजीत धाकड़ विजयपुर प्रथम अनूप गुर्जर श्योपुर द्वितीय एवं राज कराहल तृतीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में संजना आदिवासी विजयपुर प्रथम एवं नीलम बैरवा श्योपुर द्वितीय स्थान पर रही। 1000मी. दौड़ में बालक वर्ग में शिवम पारगी श्योपुर प्रथम एवं दिलिप यादव विजयपुर द्वितीय स्थान पर रहै बालिका वर्ग में दिया राठौर श्योपुर प्रथम एवं कनक शर्मा विजयपुर द्वितीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में गोलाफेंक में विष्णु राठौर विजयपुर प्रथम एवं जितेन्द्र कराहल द्वितीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में मनोरमा कुश्वाह विजयपुर प्रथम एवं माहिनी मीण श्योपुर द्वितीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में लम्बीकूद में रिषभ शुक्ला विजयपुर प्रथम, करन सिंह चौहान कराहल द्वितीय एवं सुनील गौतम श्योपुर तृतीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में सोनम कुश्वाह विजयपुर प्रथम एवं पार्वती जाटव द्वितीय स्थान पर रही। भाला फेंक बालक वर्ग में रितिक योगी कराहल प्रथम  अभिषेक रजक श्योपुर द्वितीय एवं आकाश कुश्वाह विजयपुर तृतीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में आरती रावत विजयपुर प्रथम एवं अंजली वैरवा श्योपुर द्वितीय स्थान पर रही। 67 किलाग्राम कुश्ती बालक वर्ग में हर्ष यादव प्रथम एवं उदय जाट द्वितीय स्थान पर रहे। 42 कि.ग्रा. वेट में मनराज गुर्जर प्रथम एवं अभिषेक द्वितीय स्थान पर रहे। 45 कि.ग्रा. वेट बालिका वर्ग में काजल बैरवा प्रथम स्थान पर रही। 38 कि.ग्रा. वेट मे संजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।