ताजातरीनराजस्थान

बरसात के कारण रात्रि के तापमान में 5 डिग्री से अधिक की गिरावट

बून्दी.Krishnakantrathore/ @www.rubarunews.com>> पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम का मिजाज लगातार तीसरे दिन भी बिगड़ा रहा। बूंदी जिले में रविवार से शुरू हुई हल्की रिमझिम बारिश का दौर मंगलवार रात तक जारी रहा। वहीं लोगों को कोहरे के कारण सर्द मौसम का एहसास हुआ। सूर्य देव के दर्शन नहीं होने से सुबह चली सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया। दोपहिया वाहनों पर निकलने वाले लोग टोप-जर्सी में लिपटे नजर आए। यहां पर मंगलवार को लोग गर्म कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकले। कई को अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करना पड़ा। 

वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। इस मावठ की बारिश ने सरसों चना मसूर गेहूँ के लिए अमृत का काम किया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बूंदी, केशोरायपाटन, लाखेरी, नैनवां, हिंडोली क्षेत्र के गांवों में रविवार, सोमवार को हुई हल्की मावठ से किसानों के चेहरे खिल उठे। मावठ से रबी की फसल को काफी लाभ होगा। किसानी से जुड़े कृष्ण नारायण शर्मा, चंद्र प्रकाश नागर ने बताया कि गांवों में भूजल स्तर गहराने से खेतों में खड़ी सरसों, चना की फसलों के खराब होने की आशंका बन गई थी। मावठ ने इन फसलों के एक पानी की आवश्यकता को पूरा कर दिया है। मावठ होने से चना और सरसों की फसल ठीक होगी। 

मावठ होने के साथ सर्दी का सितम भी जोरो पर आ गया है।