कभी भी मोबाइल में सेव नही करे पेन , आधार व बैंक खाता नम्बर – गिरिराज राठौर Never save PAN, Aadhaar and bank account number in mobile – Giriraj Rathore
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पिछले दो दिन से चले आ रहे सुरक्षित इंटरनेट के ऑनलाइन प्रशिक्षण का समापन हुआ। साइबर सिक्योरिटी मास्टर ट्रेनर लोकेश जैन ने के. पाटन व नैंनवा ब्लॉक के शिक्षकों को ऑन लाइन रहते हुए साइबर सुरक्षा के गुर सिखाए। इसके साथ ही डाइट में चल रहे स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बून्दी व तालेड़ा ब्लॉक के शिक्षकों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। सुरक्षित इंटरनेट के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए डाइट प्राचार्य गिरिराज राठौर ने कहा कि वर्तमान समय मे शिक्षकों के साथ साथ छात्रों को भी साइबर सुरक्षा की जानकारी आवश्यक हो चुकी है, इसलिए शिक्षक भी छात्रों को इसके प्रति जागरूक करें।
कभी भी मोबाइल में सेव नही करे पेन , आधार व बैंक खाता नम्बर – गिरिराज राठौर Never save PAN, Aadhaar and bank account number in mobile – Giriraj Rathore
मास्टर ट्रेनर ने पासवर्ड सिकुरिटी, जीमेल सिकुरिटी, साइबर बुलिंग,साइबर ग्रूमिंग, अप्पीकेशन सिकुरिटी आदि कई विषयों की जानकारी दी। उपरोक्त ऑनलाइन प्रशिक्षण में 150 शिक्षकों ने भाग लिया साथ ही ऑफ लाइन तरीके से 250 शिक्षकों को जागरूक किया। अंत मे ईटी प्रभागाध्यक्ष अनिल बिलोची ने आभार जताया।