ताजातरीनराजस्थान

समाज की उन्नति के लिये बेहतर सामंजस्य व टीम वर्क से काम करना होगा- नीलिमा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-गुर्जर गौड गौतम महिला मंडल की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नीलिमा शर्मा कर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गौतम छात्रावास मे आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह की मुख्य अतिथी सुधा शर्मा व कल्पना शर्मा रही वही विशिष्ट अतिथि गौतम समाज जिलाध्यक्ष मनीष गोतम रहे। मंजू नौसालिया, अनिता नौसालिया, प्रकाश शर्मा, मीनू शर्मा, अनीता व्यास संरक्षक मंडल के रूप में मंचासीन रही।
प्रवक्ता उमा गौतम ने बताया कि शपथ ग्रहण की शुरूआत मे महिला जिलाध्यक्ष नीलिमा शर्मा व पूर्व जिलाध्यक्ष ममता शर्मा ने अतिथियो व कार्यकारिणी पदाधिकारियो का माला व दुपटटा पहनाकर स्वागत सतकार किया। जिसके बाद मुख्य अथिति कल्पना शर्मा ने जिला व नगर कार्यकारिणी को अपने अपने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस दौरान अपने संबोधन मे जिलाध्यक्ष नीलीमा शर्मा ने कहा कि गौतम समाज महिला मंडल की जिला व नगर कार्यकारिणी का गठन होने से समाज की महिलाओ की एक बेहतर टीम तैयार हुई है। हम सबको मिलकर समाज की उन्नति के लिये काम करना होगा वही समय समय किये जाने वाले कार्यक्रमो को भव्य बनाने के लिये मिलजुलकर काम करना होगा ताकि महिलाएं भी सामाजिक कामो मे अपनी भागीदारी निभा सके। इस दौरान मुख्य अतिथीयो व विशिष्ठ अतिथी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
जिले व नगर कार्यकारिणी मे मिला मौका
प्रवक्ता उमा गौतम ने बताया कि कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष नीलिमा शर्मा, सहित सभाध्यक्ष रेखा जोशी, जिला महामंत्री श्वेता शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिचा नौसालिया, जिला उपाध्यक्ष निधि गौतम, कोषाध्यक्ष उमा शर्मा, सहकोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा, महामंत्री सुनीता बडोदिया, जिला सचिव आशा त्रिपाठी, प्रचार मंत्री शोभना तिवारी, प्रवक्ता किष्किंधा शर्मा, जिला सदस्य अलका शर्मा , रेखा गोतम सहित वही भावना गौतम को नगर अध्यक्ष, पारूल नोसालिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुपमा शर्मा को उपाध्यक्ष, अनिशा शर्मा को कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष वंशिका गौतम, चारू शर्मा महामंत्री, उमा गौतम प्रवक्ता, कोमल जोशी को सचिव, चेताली शर्मा, स्नेहा शर्मा, दिव्या शर्मा, संजना गौतम, विमला गौतम को सदस्य बनाते हुये अपने पद व गोपनीयता शपथ दिलाई गई।