मध्य प्रदेश

शराबबन्दी के लिए सर्व समाज के सहयोग की आवश्यकता

लहार.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> विधानसभा लहार के मिहोना तहसील के ग्राम दवरेहा में आज ग्राम चौपाल का आयोजन ग्रामीणों ने किया, चौपाल में  गांव की छोटी छोटी समस्याओं एवं शराबबन्दी को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने चर्चा की। चौपाल में बोलते हुए युवा वाहिनी प्रमुख संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि शराब के विरुद्ध युद्ध मे आप सब की जरूरत है उन्होंने कहा कि शराब मुक्त गांव से ही शराबमुक्त समाज का निर्माण हो सकता है,नशे के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा उन्होंने कहा कि सर्व समाज के सहयोग से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण होगा।शराब  के कारण ही अपराधों का जन्म होता है संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि गांव की छोटी छोटी समस्याओं का निदान चौपाल लगा कर किया जा सकता है उन्होंने नशे से दूर रहने का सभी से आह्वान किया उन्होंने कहा कि नशा नाश करता है,नशे से दूर रहने के लिए संकल्प पर अडिग रहने की जरूरत है  शराब से होने बाले दुष्परिणामो के बिषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में बोलते एस डी एम श्री आर ए प्रजापति ने भी संबोधित किया उन्होंने शराब, स्मेक को सबसे खतरनाक जहर बताया उन्होंने गांव में अपराधो को रोकने हेतु व अवैध शराब को रोकने हेतु लोगो से जन समर्थन का आग्रह किया,उन्होंने गांव को व्यसन से होने बाले दुष्परिणामो के बिषय में विस्तार से बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता लालसिंह कुशवाह ने की संचालन जीतू कुशवाह कटघरा ने किया कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर पुष्पेंद्र कुशवाह ने किया। चौपाल को देवेंद्र कुशवाह एडवोकेट ने भी संबोधित किया एवं शराब के विरुद्ध शंखनाद किया। चौपाल में तीस सदस्यीय ग्राम सुधार समिति भी बनाई गई उपस्थित लोगों में मनोज नायक विवेक नायक एडवोकेट, राकेश तिगुनायत, अशोक मुङोतिया, मोहन सर. प्रहलाद कर्ण, ब्रजेश कुशवाह, कनैया, ज्ञान सिंह, गबडू, बबलू, माधव, मुकेश, ग्याप्रसाद कुशवाह सुंदर कुशवाह सुनील कुमार कल्लू कुशवाह रघुराज सेकेट्री, लालसिंह बघेल, संतोष कुशवाह संकर कुशवाह देवसिंह, हरिसिंह  प्रताप सिंह, कमलेश कुशवाह, ज्ञानसिंह , विधि मैरिज गार्डन मालिक राजेंद्र कुशवाह सहित उपस्थित थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com