ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं चॉक-चौबंद, सुबह 07 बजे से डलेगे वोट All arrangements for voting are tight, voting will start from 07 am

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत आज 17 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी, पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चॉक-चौबंद कर ली गई है। जिले की श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 656 मतदान केन्द्रो पर 5 लाख 13 हजार 128 मतदाता अपना वोट डालेगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान सुबह 07 बजे से प्रारंभ होगा।
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 02 लाख 59 हजार 424 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 01 लाख 33 हजार 579 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 01 लाख 25 हजार 843 है, थर्ड जेण्डर वोटर की संख्या 01 है।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 02 लाख 53 हजार 704 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 01 लाख 33 हजार 260 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 01 लाख 20 हजार 443 है, थर्ड जेण्डर वोटर की संख्या 01 है।
श्योपुर जिले में 18 से 19 आयुवर्ग के वोटरो की संख्या 23 हजार 921 है, 20 से 29 आयुवर्ग में वोटर संख्या 01 लाख 49 हजार 193 है, 30 से 39 आयुवर्ग में 01 लाख 52 हजार 112 मतदाता है। 40 से 49 आयुवर्ग में 93 हजार 373 वोटर्स है। 50 से 59 आयुवर्ग में मतदाताओं की संख्या 53 हजार 35 है। इसी प्रकार 60 से 69 आयुवर्ग में 27 हजार 854, 70 से 79 आयुवर्ग में 10 हजार 987 तथा 80 प्लस मतदाताओं की संख्या 2504 है। इस प्रकार जिले में कुल 05 लाख 12 हजार 979 सामान्य मतदाता तथा 149 सर्विस वोटर कुल 05 लाख 13 हजार 128 मतदाता है।
जिले में 656 मतदात केन्द्र है, जिनमें शहरी क्षेत्र में 92 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 564 मतदान केन्द्र है। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 329 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 327 मतदान केन्द्र है। श्योपुर में 92 तथा विजयपुर में 131 क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये है।

मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं चॉक-चौबंद, सुबह 07 बजे से डलेगे वोट All arrangements for voting are tight, voting will start from 07 am

68 सेक्टर अधिकारी जिनके वाहनों में लगाये जीपीएस- कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये है। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। दोनो विधानसभा क्षेत्रो में 68 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये है, जो अपने-अपने सेक्टर में सतत् रूप से भ्रमण करते रहेगे। उनके साथ पुलिस सेक्टर अधिकारी भी भ्रमण पर रहेगे। सेक्टर अधिकारियों के वाहनों में जीपीएस लगाये गये है तथा माईकिग के लिए पीए सिस्टम भी लगाया गया है। सेक्टर अधिकारियों को दो-दो अतिरिक्त ईव्हीएम मशीन भी दी गई है तथा रिजर्व पार्टी भी उनके साथ रहेगी, जिससे आवश्यकता पडने पर विकल्प के रूप में उनका उपयोग किया जा सकेगा। इसके साथ ही विजयपुर, वीरपुर, कराहल, श्योपुर एवं बडौदा तहसीलो में भी रिजर्व मतदान दल उपस्थित रखे गये है।
8 कंपनी और अन्य पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात-एसपी
पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया ने कहा है कि मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये है, 94 चिन्हित मतदान केन्द्रों पर बीएसएफ का हाफ सैक्शन तैनात किया जायेगा, इसके साथ ही अन्य क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर आर्म्ड फोसेर्स के जवान नियुक्त रहेगे। सभी मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र पुलिस बल एवं अन्य वर्दीधारी बल मौजूद रहेगा। सुरक्षा के लिए 08 कंपनियां जिले को मिली है तथा गोरखपुर से 500 होमगार्ड का बल भी प्राप्त हुआ है। इसके अलावा जिला पुलिस बल के लगभग 750 अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर लगाये गये है, 150 मोबाइल तथा क्यूआरटी टीमे लगाई गई है। इसके साथ ही विशेष पुलिस अधिकारी भी नियुक्त किये गये है।