नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 मई को
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पवन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में 10 मई, 2025 (शनिवार) को जिला न्यायालय श्योपुर एवं तहसील न्यायालय विजयपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, बैंक रिकवरी, एन.आई. एक्ट की धारा 138, क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एव जलकर, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित) के साथ-साथ विभिन्न विभागों के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में एन.आई एक्ट की धारा, 138. क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट विद्युत, नगर पालिका से संबंधित कर एवं जलकर तथा अन्य राजीनामा योग्य पारिवारिक प्रकरण, आपराधिक प्रकरण एवं सिविल प्रकरणों का निराकरण भी किया जावेगा। जो पक्षकार राजीनामा के माध्यम से अपने प्रकरणों का निराकरण कराना चाहते हैं वे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।