मध्य प्रदेशश्योपुर

उमंग, उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाये राष्ट्रीय पर्व-कलेक्टर National festival celebrated with enthusiasm, enthusiasm and gaiety – Collector

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार ने उत्साहपूर्ण वातावरण में स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व सभी नागरिक उमंग, उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाये, इस राष्ट्रीय पर्व में सभी नागरिक अपने-अपने स्तर पर भागीदारी करते हुए राष्ट्रीयता का उत्सव मनाये।
कलेक्टर संजय कुमार ने इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं एवं समाजो के प्रतिनिधियों से अपील की कि राष्ट्रीय पर्व को उमंग और उत्साह के साथ मनाये जाने के लिए सभी नागरिकों को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सभी लोग अपने-अपने घरो में राष्ट्रीय ध्वज फहराये, यह ध्वज हमारी अस्मिता, स्वाभीमान और राष्ट्रीयता का प्रतीक है। इसके साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों के साथ अन्य सामाजिक कार्यक्रम जैसे रक्तदान, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है। उन्होने कहा कि गांधी पार्क पर आयोजित होने वाली प्रभातफेरी में अधिक से अधिक लोग राष्ट्रीय ध्वज लेकर शामिल हो, इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ रैली भी आयोजित की जा सकती है, उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सतीश मटसेनिया को निर्देश दिये कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में लाउड स्पीकर के माध्यम से राष्ट्रीयगीत बजाये जाये। इस अवसर पर विभिन्न समाज एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा उपयोगी सुझाव दिये गये।

उमंग, उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाये राष्ट्रीय पर्व-कलेक्टर National festival celebrated with enthusiasm, enthusiasm and gaiety – Collector

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर डॉ एके रोहतगी, विधायक बाबू जण्डेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कैलाश नारायण गुप्ता, अजुमन सदर एवं पार्षद प्रतिनिधि शब्बीर नागौरी, जिला व्यापार महासंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, सहरिया समाज पंचायत अध्यक्ष गंगाराम आदिवासी, पुजारी समाज के अध्यक्ष अशोक शर्मा, बोहरा समाज के सचिव कलीमुद्दीन बदरी, कांशीराम सेंगर, ट्रक यूनियन के सचिव विष्णु कुमार सिघल, वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष मदन मोहन गर्ग, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष  भोलाराम सोनी, सर्व ब्राम्हण महासभा के अध्यक्ष गोविन्द तिवारी, राम जन्मउत्सव समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र मित्तल, गिर्राज चौधरी, एडवोकेट जमील अहमद, महात्मा गांधी सेवा आश्रम से जय सिंह जादौन, समाजसेवी कैलाश पाराशर, गुरूद्वारा श्योपुर से बाबा बलवंत सिंह, श्रीमती अंजना मारवाडी सहित अन्य समाजो के अध्यक्ष, विभिन्न सामाजिक संस्थाओ एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, धर्मगुरू, नगरपालिका श्योपुर के पार्षदगण तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।