स्वच्छता के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर नगर परिषद सफाई जमादार आकाश झावा को किया सम्मानित
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर परिषद जमादार आकाश झावा को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने जिला स्तरीय स्वच्छता अवार्ड 2024 से सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले के 46 जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, संस्थाएं, संगठन, सफाई कर्मियों एवं स्वच्छता कार्मिकों को जिला प्रशासन की ओर से जिला स्वच्छता अवार्ड 2024 प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभापति सरोज अग्रवाल जिला परिषद सीईओ सहित जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।