नगर परिषद सीमा विस्तार तर्कसंगत नहीं – हरिमोहन शर्मा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जिले के 19 राजस्व गांवों को नगर परिषद बूंदी की सीमा विस्तार के लिए शामिल किए जाने को गलत ठहराते हुए बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि सीमा विस्तार ही अगर करना था तो पहले इसका तार्किक ढंग से प्लान तैयार करना चाहिए था।
इन्होंने कहा कि नगर परिषद की वर्तमान सीमा से 2 या 2.5 किलोमीटर दूर स्थित बूंदी मेडिकल कॉलेज को राजनीतिक द्वेषतावश इस परिकल्पना के कारण वहां के मतदाता भाजपा के वैचारिक दृष्टिकोण से संबंधित नहीं है इसलिए छोड़ दिया गया साथ ही तलाबगांव, दलेलपुरा, फूल सागर के पास स्थित रामपुरिया और ठीकरिया ग्राम पंचायत की गणेश घाटी को भी नगर परिषद विस्तार में शामिल करना चाहिए। इसी प्रकार कुछ गांव तो 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि गत 1 वर्ष में नगर परिषद अपनी वर्तमान सीमाओं के अंतर्गत ना साफ सफाई करवा पा रही है, ना एक विकास कार्य करवा पा रही है, ना डीजल पेट्रोल के पैसे दे पा रही है, ना कर्मचारियों का भुगतान कर पा रही है व नहीं अपने नगर परिषद के साधनों को सुधार पा रही है। तो इन विस्तारित गांव में वर्तमान भाजपा नेतृत्व कोई कार्य नहीं कर पाएगा। बल्कि इसके विपरीत मिल रहे हैं अनुदान के फल स्वरुप वर्तमान में वहां पर विकास कार्य बूंदी शहर की मुकाबले अधिक गति से चल रहे हैं।
इन गांवों को किया गया है शामिल
नगर परिषद बूंदी की सीमा विस्तार के लिए बून्दी, काजरी सिलोर, सिलोर, उमरच, हट्टीपुरा, रामंगज (नयागांव), दौलाडा, छत्रपुरा, रघुवीरपुरा, देवपुरा, नानकपुरिया, बालापुरा, बिबनवा, बहादुरपुरा, श्योपुरियां की बावड़ी, गणपतपुरा, कुंवारती आंशिक (बून्दी ब्रांच नहर के पश्चिमी किनारे तक), माटून्दा आंशिक (बून्दी ब्रांच नहर के पश्चिमी किनारे तक) और रायता इन 19 राजस्व गांवों को शामिल किया गया हैं।