राजस्थान

भगवा रंग में रंगी मातृशक्ति, बारिश की बूंदों से किया प्रकृति ने स्वागत Mother power colored in saffron, nature welcomed with rain drops

 बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> भारतीय नववर्ष समारोह समिति के बेनर तले मातृ शक्ति के द्वारा भव्य भगवा वाहन रैली निकाल कर नववर्ष स्वागत कार्यक्रमों की श्रृंखला का आगाज किया गया। रविवार सुबह से ही चारों ओर इस मातृशक्ति मवाहन रैली की चर्चाऐं हो रही थी। समिति के प्रवक्ता मन मोहन अजमेरा ने बताया कि मातृ शक्ति वाहन रैली प्रमुख आशा मीणा के नेतृत्व में मातृ शक्ति केसरिया व लाल रंग के साफे, हाथों में गाड़ी में केसरिया ध्वज पताकाओं के साथ इस वाहन रैली में शामिल हुई। मातृशक्ति वाहन रैली, कुंा स्टेडियम से रवाना होकर खोजागेट, धनमंडी धर्मशाला, एक खंभें की छतरी, कोटा रोड़ , झूले लाल प्याऊ, चौगान गेट, इन्द्रा मार्केट, अहिंसा सर्किल, बसस्टेंड के सामने होते हुए हायर सकेंडरी स्कूल मैदान में पहुँच कर सम्पन्न हुईं। जहां रैली के समन्यवक रामेश्वर मीणा ने सभी का धन्यवाद किया।

मातृशक्ति के स्वागत में उमड़े शहरवासी

वाहन रैली के स्वागत में पूरे बाजार केसरिया वातावरण में रंग कर ध्वज पताकाओं, बंदरवाल और स्वागत द्वारों से सजा हुआ था। मातृशक्ति वाहन रैली का सभी विभिन्न सामाजिक, धार्मि संगठनों, व्यापा संगठनों सहित आमजनता द्वारा पुष्पवर्षा द्वारा भव्य और अलौकिक स्वागत अभिनन्दन किया गया। वाहन रैली में सभी महिलाओं का अनुशासन देखते ही बन रहा था। सभी महिलाएं दो पंक्तियों मे सम्मिलित हो कर भारत माता की जय के उदघोष के साथ जय भवानी के उद्घोश से वातावरण को गुंजित कर रही थी। रैली में भी बैंड बाजों के साथ ऑटो में लाउड स्पीकर के माध्यम से उदघोष व देशभक्ति गीत चलते रहे, जो वातावरण जोश व उत्साह का संचार कर रहे थे।

भगवा रंग में रंगी मातृशक्ति, बारिश की बूंदों से किया प्रकृति ने स्वागत Mother power colored in saffron, nature welcomed with rain drops

एक खंभे की छतरी पर डीजे बजा कर किया स्वागत

जिला प्रशासन द्वारा डीजे पर लगाई गई रोक के बावजूद मातृशक्ति वाहन रैली का एक ख्ांभें की छतरी पर डीजे बजाकर स्वागत किया गया। जो चर्चा का विषय रहा। अभी हाल ही में गौतम समाज व मीणा समाज सहित अन्य वर्गो ने भी जुलूस शोभायात्राओं मे डीजे पर लगाई गई रोक का स्वागत कर प्रशासन को समर्थन दिया था। वहीं विश्व हिन्दू परिषद, नववर्श आयेजन समिति, भाजपा सहित अन्य कई संगठनों ने भी डीजे पर लगाई गई रोक के विरोध में जिलाप्रशासन को डीजे पर लगी रोक हटाने को लेकर ज्ञापन दिए थे। ऐसे में

यह रहे शामिल

रैली में समिति सरंक्षक रमेश जैन, समिति  मंत्री मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष कालू लाल जागींड, वाहन रैली प्रमुख पीताम्बर शर्मा, सह प्रमुख रूपेश शर्मा, सह मंत्री उमेश शर्मा, साज सज्जा प्रमुख प्रशांत मोदी, संदीप देवगन, मनीष सिंह सिसोदिया,लोकेश वशिष्ठ, अशोक जैन, कैलाश शर्मा, प्रभात जैन के साथ इंद्रा शर्मा, अरुणा चतुर्वेदी, शर्मा, अर्चना शर्मा सहित आदि सहयोगी शामिल रहे।