बेटी से मिलकर लौट रहे मां-बेटे की सड़क हादस में की मौत Mother and son returning after meeting daughter died in a road accident
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बून्दी के तालेड़ा थाना क्षेत्र में तालेड़ा बाइपास पर मंगलवार रात एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि इसी हादसे में 2 जने घायल हुए है। दोनो घायलों का कोटा के एमबीएस अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एक ट्रक और कार बूंदी से कोटा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान तालेड़ा बाइपास पर एक ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही कार उसमें जा घुसी। दोनो वाहनो में भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर ट्रक में ही फंस गई। इस दरमियान कार के एयरबैग खुलने के बाद चारों बुरी तरह घायल हुए। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें पहले तालेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां मां-बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, बेटी और पत्नी की हालत गंभीर है। हादसा इतना भीषण था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। थानाधिकारी ने बताया कि ट्रक से कार की टक्कर में 2 की मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ है। ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
बेटी से मिलकर लौट रहे मां-बेटे की सड़क हादस में की मौत Mother and son returning after meeting daughter died in a road accident
बेटी से मिल कर लौट रहे थे
थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि रोजगार विभाग से सेवानिवृत उद्योग नगर कोटा के रॉयल पार्क निवासी प्रवीण माथुर (65) अपने परिवार के साथ बेटी से मिल कर जयपुर से कोटा लौट रहे थे। वापसी में तालेड़ा के नजदीक हुए इस हादसें में उनकी मां सरला देवी माथुर (85), पत्नी कमलेश कुमारी माथुर (60) और बेटी निताली माथुर (26) बुरी तरह घायल हो गईं। घटना की जानकारी लगते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कार सवार लोगों को बाहर निकाला। जहां सरला देवी और प्रवीण माथुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी पत्नी और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें शरीर के कई हिस्सों में उन्हें गहरी चोटें आईं हैं। चश्मदीदों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार के सभी एयर बैग खुल गए। एयरबैग खुलने के बाद भी कार में बैठे लोगों के गंभीर चोटें आई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।