राजस्थान

रक्तदान शिविर में 207 यूनिट रक्त संग्रह किया

कोटा.KrishnakantRathore/  @www.rubarunews.com- भारतीय जनता युवा मोर्चा के रक्तदान महाअभियान के तहत रविवार को भी वार्ड स्तर पर शहर में कई जगह रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम ने बताया कि 5 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित शिविरों में कुल 207 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 33 स्थित अंबेडकर भवन में युवा नेता महेश बुर्ट के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 38 यूनिट रक्तदान हुआ। दक्षिण निगम के वार्ड 29 स्थित हनुमान मंदिर में अंकुश वर्मा, अंकुर गौतम व शुभम मेहरा की अगुवाई में लगाए शिविर में 34 यूनिट, वार्ड 70 महावीर नगर स्थित औकारेश्वर मंदिर में पार्षद रीता सलूजा के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 28 यूनिट वहीं वार्ड 49 स्थित सुभाष सर्किल में पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अंकित श्रृंगी के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 71 यूनिट रक्तदान हुआ। इसी प्रकार वार्ड 80 स्थित राठौड़ धर्मशाला केशवपुरा में कुलदीप मेहरा के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 36 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर में कोटा नागरिक उपभोक्ता भंडार के चेयरमेन व समाजसेवी हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि सावन के माह में रक्तदान के रूप में भाजयुमो की ओर से लगाया गया सेवारूपी यह पौधा अब वृक्ष बन गया है, युवा रक्तवीर, सुदर्शन गौतम के नेतृत्व में जिस समर्पण भाव से शिविर का आयोजन कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि यह पौधा जल्द ही वटवृक्ष का रुप ले लेगा। लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदातओं की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। जिस उत्साह और समर्पण के साथ युवा मोर्चा की टीम काम कर रही है यह सराहनीय है। कार्यक्रम को शहर जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, भाजपा नेता हेमराज हाड़ा ने भी संबोधित किया। शिविर में पार्षद लक्ष्मी मेहरा, उमेश मेवाड़ा, भूपेन्द्र लोधा, योगेंद्र नागर, गिरीश गौतम, अशोक मीणा, इंद्रमल जैन, दिलीप शुक्ला, पंकज शर्मा, जगदीश चौहान,मोहित शर्मा, आशीष शर्मा, प्रेम सुमन,दिनेश वर्मा,राकेश मेहरा,दिनेश दाधीच आदि का विशेष सहयोग रहा।