27 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने दी साक्षरता परीक्षा
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में दिये गये निर्देशानुसार सभी के लिए शिक्षा के तहत गत 22 सितंबर 2024 को जिले में बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के मार्गदर्शन में आयोजित इस परीक्षा में 27 हजार 828 परीक्षार्थी शामिल हुए।
डीपीसी डॉ पीएस गोयल ने बताया कि परीक्षा जिले के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में सम्पन हुई। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से प्राप्त लक्ष्य अनुसार श्योपुर, विजयपुर एवं कराहल विकासखण्ड में 10-10 हजार असाक्षरो के लिए साक्षरता परीक्षा आयोजन के क्रम में श्योपुर में 8666 विजयपुर में 9762 और कराहल में 9400 परीक्षार्थी शामिल हुए।
जिला सह समन्वयक साक्षरता रामप्रताप सिंह जादोंन ने बताया कि परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित था इस परीक्षा में कुल 12369 पुरूष एवं 15459 महिला परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा केन्द्रो के निरीक्षण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी।