ताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त के लिए निराशाजनक बजट “

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मध्य प्रदेश विधान सभा में वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत लेखानुदान बजट को महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त जनता के लिए निराशाजनक बजट बताया है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ” मध्य प्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थों और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर भारी भरकम टैक्स जनता से वसूला जा रहा है।बजट में टैक्स कम करने की कोई राहत जनता को नहीं दी गई है।मध्य प्रदेश में सरकारी विभागों में लाखों पद रिक्त पड़े हैं,इन लाखों रिक्त पदों पर नियुक्ति का भी कोई प्रावधान बजट में नहीं है।मध्य प्रदेश विधान सभा के चुनावों के दौरान भाजपा ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी देकर जोर शोर से चुनाव प्रचार किया था कि लाड़ली बहनों को प्रतिमाह 3000 रुपए दिए जाएंगे।बजट में यह राशि बढ़ाने का भी कोई प्रावधान नहीं है।भाजपा सरकार के बजट में एक धर्म विशेष के लिए भारी भरकम राशि मंजूर की गई है।आगामी लोकसभा चुनावों में सांप्रदायिक आधार पर वोटों के ध्रुवीकरण के लिए की गई यह कारवाई भारत के संवैधानिक मूल्यों के विपरीत है तथा अल्प संख्यक जनता के साथ अन्याय है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इस भाजपा सरकार की इस सांप्रदायिक कार्य प्रणाली की कड़ी भर्त्सना करती है । ”