राजस्थान

राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने की जनसुनवाई, दी राहत

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  खेल, सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने शनिवार को हिंडोली पंचायत समिति भवन में जनसुनवाई कर आमजन को राहत दी। राज्यमंत्री ने भीषण गर्मी के बीच ग्रामीणों के साथ बैठकर 3 घंटे से अधिक जनसुनवाई की। हर एक की समस्या इत्मीनान से सुनी तथा समाधान के लिए आवश्यक करवाई की।
राज्यमंत्री श्री चांदना के समक्ष क्षेत्रवासियों ने विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखी। प्रमुख रूप से विद्युत, अतिक्रमण, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा आदि से संबंधित समस्याएं आई जिनके निराकरण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कई शिकायतों पर उन्होंने फोन पर ही उच्चाधिकारियों से बात कर समस्या समाधान के संबंध में निर्देश दिए। मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाने,मातृत्व अवकाश स्वीकृत कराने , बीएसटीसी छात्रा का कॉलेज परिवर्तन करने, सीएचसी में एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था, सड़क सुधार एवं नई सड़क स्वीकृत करने, राजस्व संबंधी एवं अन्य विभिन्न प्रकार के प्रकरण जन सुनवाई में रखे गए। उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, तहसीलदार केसरी सिंह, विकास अधिकारी मोहन लाल सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।