ताजातरीन

राजस्व, परिवहन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहण

 

जिला स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री जी के संदेश का किया वाचन

जिले में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

 

भिण्डl राजस्व, परिवहन एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने गणतंत्र दिवस-26 जनवरी 2022 के जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व, परिवहन एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने जिला कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के साथ परेड की टुकडियों का निरीक्षण किया। इसके बाद जिला स्तरीय मुख्य समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।

राजस्व, परिवहन एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने गणतंत्र दिवस-26 जनवरी 2022 के मुख्य समारोह में हर्ष के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोडे। मुख्य समारोह में परेड की टुकडियों ने हर्ष फायर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत को परेड की टुकडियों में एसएएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, पुलिस महिला प्लाटून, एनसीसी सीनियर पुरूष एवं एनसीसी सीनियर महिला एवं कोटवार की टुकडियों ने सलामी दी।

परेड का नेतृत्व में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्रीमती रजनी सिंह गुर्जर एवं द्वितीय कमान टूआईसी सूबेदार श्री प्रेमसिंह राठौर ने संभाली। समारोह के मुख्य अतिथि एवं मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत का कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने परेड की टुकडियों के कमाण्डरों से परिचय कराया।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने मुख्य समारोह में जिला पंचायत, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, कृषि, शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उद्योग, आदिम जाति कल्याण विभाग, पशु चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पुरातत्व, प्रधानमंत्री ग्राम सडक द्वारा मनोहारी एवं आकर्षक झांकियां निकाली गई।

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 17वीं वाहिनी एसएएफ को प्रथम, जिला पुलिस बल महिला को द्वितीय एवं जिला होमगार्ड को तृतीय पुरूष्कार के रूप में शील्ड प्रदान की।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने झांकियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को प्रथम, शिक्षा विभाग को द्वितीय एवं कृषि विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरूष्कार प्रदान किए। साथ ही मंत्री श्री राजपूत ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी, स्वैच्छिक संगठन, सामाजिक संस्थाओं, पुलिस एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को पुरूष्कृत किया गया।

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, उपाध्यक्ष बीज विकास निगम श्री राजकुमार कुषवाह, क्षेत्रीय विधायक श्री संजीव सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामनारायण हिण्डोलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नाथूसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, श्री रमेष दुबे, श्री अषोक सिंह भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री जेके जैन, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेष कुमार खरपूसे, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला समन्वयक षिक्षा केन्द्र श्री वरूण अवस्थी, एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदयसिंह सिकरवार, सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी, पत्रकार, नगरीय निकाय एवं पंचायतो के पदाधिकारी तथा अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।