नगरीय निकाय और पंचायत राज संस्थाओं में परिसीमन और पुनर्गठन सम्बन्धी शिकायतों के लिए कांग्रेस ने किया कमेटी का गठन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बून्दी द्वारा नगरीय निकाय और पंचायत राज संस्थाओं में परिसीमन और पुनर्गठन संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। विधायक केशोरायपाटन एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीएल प्रेमी ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए अनुचित प्रकार से परिसीमन और वार्डों का पुनर्गठन किया है। जनप्रतिनिधियों की जानकारी के बिना ही परिसीमन किया गया है। बून्दी जिले में गांवों और नगरपालिका क्षेत्रों से परिसीमन को लेकर शिकायतें आ रही है परिसीमन संबंधी आपत्तियो को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी , बून्दी ने एक समिति का गठन किया है। जिसमें केशोरायपाटन से एडवोकेट चेतराम नागर , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इन्द्रगढ नेनकराम मीणा, जिला संगठन महामंत्री दिनेश शर्मा , नैनवा से पूर्व जिला परिषद सदस्य रामावतार शर्मा , बून्दी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण मीणा और तालेडा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमशंकर राठौर शामिल रहेंगे। समिति परिसीमन से सम्बन्धित शिकायतो की जॉच कर इसे कार्रवाई के अग्रेषित करेगी।