मेवाराम बताये कि नहर को डायबर्ट किसने कराया : रणवीर
गोहद.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> गोहद में व्याप्त पेयजल संकट के निदान के लिए राजनेतिक दलों की संवेदनशीलता इस बात से ही स्पष्ट है कि वेसली जलाशय सूखा डला है जनता प्यासी है लेकिन इन नेताओं को मुद्दा अवश्य मिला गया अब राजनेतिक दल पानी लाने पर कम बयानबाजी पर ज्यादा ध्यान दे रहे है गोहद के पूर्व बिधायक रणवीर जाटव ने आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस के लोगो को आज गोहद की चिंता हो रही है तब ये काग्रेसी कहा थे जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी में बिभाग के मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक से मिला लेकिन उनके पास समय ही नही था उन्होंने गोहद नगर की 133 करोड़ की पेयजल योजना को निरस्त किया आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पेयजल योजना को स्वीकृति किया है अब गोहद की जनता को पिलुआ की जगह कोटवार डेम से पाइप लाइन डाल कर पेयजल आपूर्ति की जाएगी उन्होंने कहा कि मैने मुख्यमंत्री जी से कहकर थ्रीआर नहर से पानी छुड़वाया ओर नहर का पानी छिमका तक पहुच भी गया लेकिन विधायक मेवाराम के कहने पर पानी दिशा मोड़ दी गई अगर नहर का पानी वेस्ली जलाशय में आ जाता तो गोहद की जनता को बून्द बूँद पानी को नही तरसना पड़ता उन्होंने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री जी बात हो गई है और शीघ्र वेशली जलाशय में पानी आएगा पत्रकार वार्ता में गोहद भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष विवेक जेन ने कहा कि देवाशीष जरारिया ने कहा कि पूर्वमंत्री लालसिह आर्य ने किस हैसियत से अधिकारियों की बैठक ली पूर्वमंत्री कलेक्टर के आग्रह पर जलसंकट का सुझाव देने गए थे न कि बैठक लेने उन्होंने कहा कि लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी देवाशीष जरारिया की पहचान किसी से छिपी नहीं है वो सामान्य वर्ग एव अनुसूचित जाति में वेमनुष्यता बढ़ाने का काम करते है वो गोहद के इतिहास से कितना परिचित है भाजपा मीडिया प्रभारी सौरभ पांडेय ने कहा कि बिधायक मेवाराम जाटव अपने कर्तव्य के प्रति कितने सजग है कि उन्होंने गोहद में व्याप्त पेयजल संकट के दौरान एक भी अधिकारियों की बैठक लेना उचित नही समजा पत्रकार वार्ता में सुरेश बोहरे, महेश गुर्जर, भीकम कौशल, शेलेन्द्र भदौरिया, हरगोविंद जाटव, प्रमोद कामत, पिंकी सगर, प्रदीप भारद्वाज, ब्रजमोहन गुर्जर, विनोद माहोर, मनीष विजयवंशी, भगत सिंह तोमर, विशाल गुर्जर, लाखनसिंह गुर्जर, बिधाराम सेजवार, आदि उपस्थित थे।