मध्य प्रदेशदतियाशिक्षा

शा.उ.मा.वि.उनाव के सात दिवसीय NSS शिविर का समापन

हमें सभी मनुष्यों के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि मानवता की सेवा की जा सके- केदार सिंह गुर्जर

शा.उ.मा.वि.उनाव के सात दिवसीय NSS शिविर का समापन

उनाव @rubarunews.com>>>>>>>>>राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य है, मैं नहीं आप, जिसके माध्यम से स्वयं सेवक प्रजातान्त्रिक ढंग से निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है। हमें सभी मनुष्यों के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि मानवता की सेवा की जा सके।’ उपरोक्त विचार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उनाव के वरिष्ठ व्याख्याता एवं उप प्राचार्य, कार्यक्रम केे अध्यक्ष9 केदार सिंह गुर्जर ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा परासरी में आयोजित समापन कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय उनाव द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस के वर्मा ,विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ देवेंद्र भूषण तिवारी एवं माध्यमिक विद्यालय परासरी प्रधानाध्यापका श्रीमती अनीता रायकवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ व्याख्याता के एस गुर्जर ने की।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तिलक पूजन ,दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ। सरस्वती वंदना शिविर के दल लायक शेखर ठाकुर ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम अधिकारी श्री जी एस विश्वकर्मा के द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण, तिलक, अक्षत, श्रीफल, एनएसएस बैच और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शिविर का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। एनएसएस गीत का गायन शिविर दलनायक चंद्रशेखर ठाकुर ने किया और शिविर अनुभव भी बताएं ।तदनुपरांत शिविरार्थियो को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्था से एनसीसी अधिकारी  पीडी शर्मा,  प्रमोद कुमार शर्मा, एम एल मिश्र, प्रदीप जी लिटोरिया, श्री प्रभु दयाल राय, श्री राम प्रकाश जी शर्मा,  महेंद्र नारायण शर्मा,  बलवान सिंह कटारिया, श्रीमती राममूर्ति अहिरवार,  मनोज कुमार पुरोहित, द्वारका प्रसाद दुबे,  प्रेम कांत शर्मा, श्रीमती आराधना सरवरिया, भगवान सिंह नामदेव, घनश्याम कुशवाहा उपस्थित रहे।

छात्रों में शिविर सह दल नायक विजय अहिरवार , विचित्र गुर्जर, आकाश गौतम, विशाल पाल, अरुण गुर्जर, रोहित पाल ,अंकित अहिरवार, अरविंद प्रजापति, अवधेश ठाकुर, सत्यम गुर्जर ,विकास अहिरवार , मंजेश रजक , उत्कर्ष शर्मा ,नितिन यादव ,सोनू पाल, हिमांशु अहिरवार, मानवेंद्र गौतम उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त कार्यक्रम के अधिकारी श्री जी एस विश्वकर्मा द्वारा किया गया।