आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के तत्वावधान में भोजन, चिकित्सा व परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई

दतिया @rubarunews.com  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के तत्वावधान में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुनीता यादव के मार्गदर्शन में प्रवासी मजदूरों की सहायता हेतु निरन्तर संचालित अभियान अंतर्गत जिले की सीमा में प्रवासी मजदूरों को होने वाली परेशानियों के समाधान के साथ ही उन्हें अन्य अवश्यक्ताओं भोजन, चिकित्सा एवं परिवहन की प्रतिपूर्ति हेतु जिला व तहसील स्तर पर जिला प्रशासन से समन्वय की जारही है।

 

अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गठित दल के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को भोजन, चिकित्सा व परिवहन आदि की व्यवस्थाएं अभियान के तहत की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा पर जौहरिया चैक पोस्ट पर प्रवासी मजदूरों को सूखी खाद्य सामग्री चना, लाई, बिस्किट पैकेट एवं पानी पाउच प्रदान किए गए। मजदूरों को आवश्यकता पड़ने पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित हैल्पलाइन 15100 के उपयोग करने की जानकारी दी।

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के माननीय सचिव / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश खटीक के नेतृत्व में गठित दल में जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य, थाना प्रभारी भूमिका दुबे, सुनील त्यागी, राजकुमार श्रीवास्त व पीएलव्ही रामजीशरण राय एवं  विधिक सेवा प्राधिकरण के सुनील त्यागी, राजकुमार श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा पर जौहरिया चैक पोस्ट पर प्रवासी मजदूरों को सूखी खाद्य सामग्री चना, लाई, बिस्किट पैकेट एवं पानी पाउच प्रदान किए गए। उक्त जानकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य ने दी।