मोबाईल एप के माध्यम से स्टाम्प विक्रय की योजना के विरोध में सौंपा ज्ञापन Memorandum submitted against the scheme of stamp sale through mobile app
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी लाईसेन्सड स्टाम्प वेण्डर्स एसोसियेशन बूंदी के बेनर तले जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी के नेतृत्व में स्टांप वेंडर्स ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर बून्दी को मोबाईल एप के माध्यम से स्टाम्प विक्रय योजना के विरोध में ज्ञापन सौंपा। इन्होंने ज्ञापन सौंपा कर मुख्यमंत्री से मांग की हैं कि राजस्थान में लागू की जा रही मोबाईल एप के माध्यम से स्टाम्प विक्रय की योजना बंद करवाने की मांग की है। एसोसियेशन बून्दी के सचिव महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान में मोबाईल एप द्वारा स्टाम्प विक्रय की योजना लागू की जा रही हैं, जो फिलहाल पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चार जिलों मे शुरू की गई है। इस योजना से राजस्थान के लगभग 20 हजार फिजिकल स्टाम्प विक्रेताओं के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। अधिकांश लाईसेन्सड स्टाम्प वेण्डर्स गरीब व कम पढ़े लिखें होने के साथ तकनीकी ज्ञान से भी अछूते है। इनमें बुर्जुग, महिलाऐं और विकलांग भी शामिल है। प्रत्येक स्टाम्प विक्रेता के पास स्मार्ट मोबाईल फोन नहीं है और महंगा होने के कारण स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा खरीदना भी पहुंच से दूर है।
मोबाईल एप के माध्यम से स्टाम्प विक्रय की योजना के विरोध में सौंपा ज्ञापन Memorandum submitted against the scheme of stamp sale through mobile app
एसोसियेशन बून्दी के अध्यक्ष कृष्ण बिहारी ने बताया कि मोबाइल ऐप के माध्यम से जटिल प्रकिया का प्रयोग करके स्टाम्प विक्रय करना किसी भी प्रकार से सम्भव नहीं है। उक्त योजना को लागू करने के अधिकांश स्टाम्प विक्रेताओं को अपने जॉब व कार्यक्षेत्र से वंचित होना पड़ेगा और बेरोजगारी की समस्या से जूझना पड़ेगा। इन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों मे नेटवर्किंग समस्याओं के चलते भी इस योजना को अव्यावहारिक बताया। गौरतलब हैं कि ई-स्टांपिंग को बढ़ावा देने और स्टाम्प के दुरूपयोग और जालसाजी को रोकने के उद्देश्य से शुरू होने वाली मोबाईल एप द्वारा स्टाम्प विक्रय की योजना अभी चार जिलों सीकर, हनुमानगढ़, उदयपुर और जोधपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में शुरु की गई हैं। जिसमें मोबाइल एप में ऑनलाइन स्टाम्प खरीदने वाले व्यक्ति के आधार नंबर, नाम-पता, मोबाइल नंबर भरे जाएंगे।